राम मंदिर बनने के निर्णय के बाद से दीपोत्सव के लिए रामनगरी के साधु-संत और सभी भक्त उत्साहित हैं. अयोध्या में त्रेतायुग जैसी दिवाली मनाने की परंपरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में शुरू की थी. तब से हर साल यहां दीप प्रज्जवलन का नया रिकॉर्ड बन रहा है.
Trending Photos
अयोध्या: अयोध्या इस बार दीपावली पर नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. राम मंदिर भूमि पूजन के बाद अब दीपोत्सव की तैयारियां शुरू होने लगी हैं. नगर निगम ने इस बार योगी सरकार से पिछले वर्षों के मुकाबले दोगुना बजट मांगा है. अयोध्या प्रशासन इस बार दीपावली के अवसर पर रामकथा पार्क से चरण सिंह घाट तक दीप जलाने की तैयारी कर रहा है.
वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री योगी ने की अयोध्या दीपोत्सव की शुरूआत
राम मंदिर बनने के निर्णय के बाद से दीपोत्सव के लिए रामनगरी के साधु-संत और सभी भक्त उत्साहित हैं. अयोध्या में त्रेतायुग जैसी दिवाली मनाने की परंपरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में शुरू की थी. तब से हर साल यहां दीप प्रज्जवलन का नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब तो राम मंदिर का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है. इसलिए अयोध्यावासी अबकी बार दीपावली को यादगार बनाना चाहते हैं. पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार और बड़े स्तर पर अयोध्या में दिपोत्सव मनाने का निर्णय स्थानीय प्रशासन भी कर चुका है.
बिना मास्क बाहर घूमना पूरे समाज के प्रति अपराध, ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे पुलिस: हाईकोर्ट
अयोध्या नगर निगम ने योगी सरकार को भेजा है 5 करोड़ का प्रस्ताव
कोरोना संक्रमण की वजह से आने वाली भीड़ को लेकर दीपोत्सव का स्वरूप अभी तय नहीं है. मगर, दीपोत्सव के पहले अयोध्या को सजाने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों से प्रस्ताव मांगा है. नगर निगम ने 5 करोड़ का प्रस्ताव योगी सरकार को सौंप दिया है. यह प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से पर्यटन निदेशालय को भेजा जाएगा.
नगर निगम के प्रस्ताव में अयोध्या की 12 सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण शामिल है. राम की पैड़ी, रामकथा पार्क, मणिरामदास की छावनी, भजन संध्या स्थल के आसपास के क्षेत्र को भव्य बनाने का प्लान है.इस बार विदेशी मेहमान तो नहीं आएंगे, लेकिन स्थानीय भीड़ को रोकना मुश्किल होगा. इसलिए दीपोत्सव को लेकर राज्य सरकार नई गाइड लाइंस जारी कर सकती है.
अयोध्या में अब तक का रिकॉर्ड
2017- 1 लाख 65 हजार दीप जले
2018- 3 लाख 150 दीप जले
2019- 5 लाख 51 हजार दीप जले
WATCH LIVE TV