राम मंदिर निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक, इन महत्वपूर्ण विषयों पर हो रही चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand942580

राम मंदिर निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक, इन महत्वपूर्ण विषयों पर हो रही चर्चा

आज बैठक का अंतिम दिन है. इस मीटिंग में राम मंदिर निर्माण से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. खासकर राम मंदिर में मिर्जापुर के पत्थरों के प्रयोग, ललितपुर के मार्बल के प्रयोग और रामसेवकपुरम में कार्यशाला के शुरू किए जाने की चर्चा होगी.

राम मंदिर निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक, इन महत्वपूर्ण विषयों पर हो रही चर्चा

मनमीत गुप्ता/अयोध्या: अयोध्या सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक 9:30 बजे से शुरू हो गई है. इस बैठक को समिति के चेयरमैन पीएम के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र ले रहे हैं. इस बैठक में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र भी शामिल हुए हैं. बैठक में राम मंदिर मॉडल बनाने वाले सोमपुरा परिवार से आशीष सोमपुरा भी शामिल हुए हैं. इसके अलावा बैठक में निर्माण एजेंसियों में L&T, टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर भी शामिल हुए हैं. बैठक में नोएडा डिजाइन एसोसिएट के लोग भी शामिल हैं. 

बता दें, आज बैठक का अंतिम दिन है. इस मीटिंग में राम मंदिर निर्माण से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. खासकर राम मंदिर में मिर्जापुर के पत्थरों के प्रयोग, ललितपुर के मार्बल के प्रयोग और रामसेवकपुरम में कार्यशाला के शुरू किए जाने की चर्चा होगी. बैठक में राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किये जाने पर भी चर्चा होगी. 

पहले दिन की बैठक में इसपर हुई चर्चा
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में राम जन्मभूमि परिसर व निर्माण स्थली की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई. जिस तरह लखनऊ में गिरफ्तार आतंकियों से अयोध्या के महत्वपूर्ण स्थलों के नक्शे प्राप्त हुए हैं. उसके बाद रामलला की और अधिक फुलप्रूफ सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. ट्रस्ट व समिति भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर फुलप्रूफ सुरक्षा प्रबंध पर चर्चा कर रहे हैं.

पत्थरों को तराशने का काम किया जाए शुरू
ट्रस्ट नींव भराई के साथ साथ मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों को तराशने के कार्य को भी शुरू करना चाहता है. इसके लिए ट्रस्ट ने कुछ दिन पहले रामसेवकपुरम में स्थापित कार्यशाला के मशीनों की टेस्टिंग भी किया था. अब यह कार्यशाला भी शुरू होनी है. समिति की बैठक में इस विषय पर भी चर्चा हुई है. ट्रस्ट ने समिति के सामने कार्यशाला के लिए विशेष कारीगरों को बुलाये जाने का प्रस्ताव रखा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news