Kanpur News: मशहूर पब की न्यू ईयर पार्टी में बवाल, लड़कियों को बाथरूम में खींचा-छेड़छाड़, भागा आरोपी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2583663

Kanpur News: मशहूर पब की न्यू ईयर पार्टी में बवाल, लड़कियों को बाथरूम में खींचा-छेड़छाड़, भागा आरोपी

Kanpur News In Hindi: न्यू ईयर के मौके पर कानपुर के एक पौश पब में हैरान करने वाली वारदात सामने आई. जहां पर न्यू ईयर की जोरदार पार्टी के बीच तीन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई.

KANPUR News

कानपुर: न्यू ईयर के मौके पर उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैरान करने वाली वारदात सामने आई. यहां के एक पब में न्यू ईयर की जोरदार पार्टी चल रही थी. जहां पर तीन लड़कियां भी पार्टी करने पहुंची थीं. इन तीनों के साथ पब के मालिक ने ही छेड़छाड़ की. आरोप है कि पब के मालिक ने लड़कियों को बाथरूम में घसीटा और उनके साथ छेड़छाड़ की. वहीं, लड़कियों ने जब विरोध जताया तो उनके साथ मारपीट करने लगा. इस बारे में पुलिस को सूचना देकर जब बुलाया गया तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ. 

लड़कियों को बाथरूम में घसीट डाला
दरअसल, कानपुर के एक पॉश बार क्लब बेला में न्यू ईयर की रात पार्टी चल रही थी जहां पहुंची इन तीन लड़कियों के साथ पब मालिक ने ही बदसलूकी की. यहां तक कि लड़कियों को बाथरूम में घसीट डाला. लड़कियों का आरोप है कि विरोध करने पर बात मारपीट तक जा पहुंची. दूसरी ओर मौके पर पुलिस के पहुंचने पर मालिक पब से भाग गया. दूसरी ओर पुलिस ने कहा है कि कानपुर के एक पब में पार्टी करने गई तीन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने पर दोनों ही पक्षों से तहरीर मिली जिसके बाद मेडिकल के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं KanpurLatest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : प्रेमिका की शादी कहीं और हुई तो अकाउंटेंटने फांसी लगाकर दी जान, गेमिंग साइट पर हुआ था दोनों में प्यार

Trending news