रामलला का मंदिर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा. फिर भक्त गर्भगृह में विराजमान रामलला का दर्शन कर सकेंगे.
Trending Photos
मनमीत गुप्ता/गुप्ता: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम जोरों-शोरों से चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मकराना के सफेद मार्बल के चौखट लगाए जाएंगे. रामलला मंदिर का चौखट कैसा होगा, हम आपको दिखाने जा रहे हैं. रामलला के गर्भगृह में लगने वाले सफेद मार्बल के चौखट की एक्सक्लूसिव तस्वीर ज़ी मीडिया आपको दिखा रहा है.
राम मंदिर में लगेंगे 30 चौखट
सफेद मार्बल से बने चौखट को कार्यशाला में तराश कर रखा गया है. इसी चौखट को रामलला गर्भगृह के मंडप में लगाया जाएगा. ऐसे 30 चौखट होंगे, जो रामलला के 2.7 एकड़ भूमि में बन रहे मंदिर में लगाये जायेंगे. चौखट का आगे वाला भाग बहुत ही सुंदर तरीके से तराशे गए सफेद मार्बल के पत्थर से निर्मित होगा. ऊपरी भाग के दोनों ओर पत्थर पर शंख उभरा होगा, जो भगवान विष्णु का परिचायक होगा. जानकारी के मुताबिक रामलला का मंदिर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा. फिर भक्त गर्भगृह में विराजमान रामलला का दर्शन कर सकेंगे.
3 तल का बनेगा मंदिर
वहीं, चौखट के खम्बों पर भी नक्काशी होगी. उनमें फूल का आकार उभरा होगा. भगवान राम जन्मभूमि मंदिर 3 तल का बनेगा. जिसमें 30 स्थानों पर चौखट होगा जो मकराना के सफेद मार्बल से बनेगा. मकराना के सफेद मार्बल को गर्भगृह, गुडमण्डप के द्वार पर लगाये जायेंगे. राम मंदिर का निर्माण 2.7 एकड़ भूमि के 57400 स्क्वायर फिट में होगा. मंदिर की लंबाई 360 फिट, चौड़ाई 235 फिट होगी. राम जन्मभूमि के शिखर तक कि ऊंचाई 161 फिट होगी.
चौखट और खिड़कियों की नक्काशी का काम जल्द होगा शुरू
मंदिर के प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फिट होगी. मंदिर के 3 तलों को मिलाकर 366 स्तम्भ होंगे. भूतल पर 160 स्तम्भ, प्रथम तल पर 132 स्तम्भ होंगे. दूसरे तल पर 74 स्तम्भ होंगे, जबकि मंदिर में प्रवेश के लिए 12 द्वार होंगे. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि रामलला के मंदिर में लगने वाले चौखट मकराना का सफेद मार्बल होगा. खिड़कियां राजस्थान के बंशी पहाड़पुर के पिंक स्टोन से निर्मित होगी. चौखट और खिड़कियों की नक्काशी का काम जल्द ही शुरू होगा.
WATCH LIVE TV