आज मुख्यमंत्री योगी राम जन्मभूमि परिसर के अंदर रामलला का दर्शन करेंगे और आरती करेंगे. राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के अस्थाई भवन को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. आज रामनगरी अयोध्या में मंदिर परिसर में कई कार्यक्रम होंगे.
Trending Photos
मनमीत गुप्ता/अयोध्या: अयोध्या के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर (Ram Mandir) की आधारशिला अपने हाथों से रखी थी. आज इसका एक वर्ष पूरा हो रहा है. इस उपलक्ष में राम जन्मभूमि परिसर में धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. आज रामलला ने नवीन वस्त्र धारण किए हुए हैं.
रामलला अपने चारों भाइयों के साथ पीले वस्त्र धारण किए हुए
रामलला आज पीले रंग का सिल्क हैंडलूम का बना वस्त्र धारण किए हैं. रामलला अपने चारों भाइयों के साथ पीले वस्त्र धारण किए हुए हैं. इस वस्त्र को दिल्ली के खादी डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने तैयार किया है. इस वस्त्र पर श्रद्धा भाव के साथ कढ़ाई की गई है.
वाराणसी के इस घाट पर बन रहा हाईफाई कॉम्प्लेक्स, एक छत के नीचे मिलेगी चाट-पकौड़ी और बनारसी साड़ी
सीएम योगी करेंगे रामलला के दर्शन
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) दोपहर में राम जन्मभूमि परिसर के अंदर राम लला का दर्शन करेंगे और आरती करेंगे. राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के अस्थाई भवन को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. आज रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में मंदिर परिसर में कई कार्यक्रम होंगे. इस दौरान पीएम मोदी वर्चुअल रूप से शामिल होंगे. माना जा रहा है कि कुछ बड़ा ऐलान पीएम मोदी कर सकते हैं.
हड़ताल पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, वकील काम की फीस तो ले रहे हैं लेकिन मुकदमेबाजी बढ़ा रहे
नई नवेली दुल्हन ने ननद के साथ '52 गज का दामन’ गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, आप भी देखिए वीडियो
WATCH LIVE TV