Ayodhya को जल्द मिलेगी Global पहचान, इस बड़ी कंसल्टेंट कंपनी के साथ साइन हुआ MoU
Advertisement

Ayodhya को जल्द मिलेगी Global पहचान, इस बड़ी कंसल्टेंट कंपनी के साथ साइन हुआ MoU

गौरतलब है कि अयोध्या के समग्र विकास के लिए नियुक्त एसोसिएट साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ लार्सन एंड टूब्रो (L&T) और सीपी कुकरेजा एसोसिएट सहयोगी कंपनी ग्रुप में कार्य करेगी.

Ayodhya को जल्द मिलेगी Global पहचान, इस बड़ी कंसल्टेंट कंपनी के साथ साइन हुआ MoU

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या को ग्लोबल धार्मिक नगरी बनाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) ने नवनियुक्त कंसलटेंट ली एसोसिएट (LEA Associates) के बीते गुरुवार एमओयू साइन किया था. ADA उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने प्राधिकरण कार्यालय में ली एसोसिएट के टीम हेड डॉ. ए पनीरसेल्वम (Dr. A Panneerslevam) के साथ एमओयू साइन किया. अब कंपनी अयोध्या के समग्र विकास के लिए अपना काम शुरू कर देगी. जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में ली एसोसिएट का कार्यकाल 6 महीने का होगा. इन 6 महीनों में अयोध्या का विकास किस तरीके से होगा,  इसका प्लान बनाकर प्राधिकरण सीएम योगी के सामने पेश करेगा.

ये भी पढ़ें: Covid Testing/Vaccination में कर्नाटक को पीछे छोड़ UP पहले नंबर पर पहुंचा  

यह कंपनियां एक साथ करेंगी काम
गौरतलब है कि अयोध्या के समग्र विकास के लिए नियुक्त एसोसिएट साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ लार्सन एंड टूब्रो (L&T) और सीपी कुकरेजा एसोसिएट सहयोगी कंपनी ग्रुप में कार्य करेगी.

ये भी पढ़ें: UPSSSC PET 2021: पाठ्यक्रम को मिली CM की मंजूरी, नए पैटर्न पर होगा एग्जाम, जानें कैसे करें तैयारी

अयोध्या डेवलपमेंट के लिए इन फील्ड पर होगा खास काम
एमओयू साइन करने वाले LEA Associates के टीम हेड डॉक्टर ए पनीरसेल्वम का कहना है कि शहर के लिए विजन डॉक्यूमेंट बनाने का कार्य किया जाएगा. साथ ही, किस तरीके से अयोध्या में टूरिज्म को बढ़ाया जाए, इसका भी प्लान तैयार किया जाएगा. अयोध्या में ट्रांसपोर्ट कैसे सुगम हो, कैसे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो और ग्रीन फील्ड कैसे डेवलप की जाए इस पर भी काम शुरू किया जाएगा. ली एसोसिएट को अयोध्या में विजन डॉक्यूमेंट बनाने के लिए 6 महीने का समय दिया गया है. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह का कहना है कि अयोध्या के समग्र विकास के लिए इस कंपनी को सिलेक्ट किया गया था. आज उन्हीं के साथ एमओयू साइन किया गया है.

ये भी पढ़ें: घर बैठे केवल 10 मिनट में बनवा सकते हैं PAN Card, है एकदम फ्री और आसान

सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द होगा पूरा
बताया जा रहा है कि गुरुवार से ही काम शुरू कर दिया गया है. ली एसोसिएट ने विकास कार्य के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. पौराणिक स्थलों, नई योजनाओं के स्थलों का भी निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही, कंपनी नए बस अड्डे और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी निरीक्षण कर रही है. यह भी जानकारी मिली है कि अयोध्या के लिए विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए मास्टर प्लान पर भी ली एसोसिएट्स अपना सुझाव देगी. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी ली एसोसिएट्स अपने प्रोजेक्ट में शामिल करेगी. प्राधिकरण उपाध्यक्ष का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट अयोध्या के सर्वांगीण विकास को लेकर नवनियुक्त कंसलटेंट ली एसोसिएट पूरा काम करेगी. 

ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के साथ उसके घर का नक्शा पास करने वाले अधिकारियों पर भी गिरेगी योगी सरकार की गाज

संत समाज में भी दिखी खुशी
वहीं, अयोध्या के संतों ने भी एमओयू साइन होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. हनुमत भवन के महंत सियाराम शरण दास ने कहा है कि इससे अयोध्या का सर्वांगीण विकास होगा और एक सुनियोजित तरीके से पूरी अयोध्या को पौराणिक दृष्टिकोण से ध्यान में रखते हुए विकास किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news