अयोध्या से अहमदाबाद के बीच फ्लाइट शुरू, मुंबई के लिए विमान सेवा की डेट फाइनल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2054500

अयोध्या से अहमदाबाद के बीच फ्लाइट शुरू, मुंबई के लिए विमान सेवा की डेट फाइनल

Ayodhya News : यूपी को एक बड़ी सौगात मिली है. अयोध्या से अहमदाबाद के बीच विमान सेवा शुरू हो गई है. आइए जानते हैं कैसे यूपी में हवाई सेवाएं लगातार विस्तार पा रही हैं.

Ayodhya Ram Mandir News

लखनऊ : गुजरात के अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली उड़ान सेवा शुरू हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर विमान सेवा का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में लखनऊ से सीएम योगी वर्चुअली जुड़े. इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में 2016-17 में हवाई यात्रियों की संख्या 59.97 लाख थी, जो 2022-23 में बढ़कर 96.02 लाख हो गई है. अयोध्या में 5 साल पहले तक एक छोटी सी एयरस्ट्रिप थी. आज वहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित हो गया है.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि जिस उत्तरप्रदेश में 2014 में 700 एयरक्राफ्ट मूवमेंट प्रति सप्ताह था, आज 137 गुना बढ़कर 1654 एयर मूवमेंट प्रति सप्ताह तक पहुंच गया. अयोध्या से दिल्ली के बाद अहमदाबाद दूसरा कनेक्टेड स्थल बन गया है. 15 जनवरी से मुम्बई के लिए भी उड़ान सेवा शुरू होगी.

अयोध्या से मुंबई के बीच एयर कनेक्टिविटी

15 जनवरी से मुम्बई के लिए उड़ान सेवा शुरू होने बाद मुम्बई तीसरा कनेक्टेड स्थल हो जाएगा. इसके अतिरिक्त 16 जनवरी 2024 से दिल्ली के लिए एक और उड़ान आरम्भ हो रही है. सीएम ने कहा कि साल 2016-17 में लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या 39. 68 लाख, वाराणसी में 19.16 लाख, गोरखपुर में 54 हजार तथा प्रयागराज में 45 हजार थी. जबकि वर्ष 2022-23 में लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़कर 52.20 लाख, वाराणसी में 25.21 लाख, गोरखपुर में 7.18 लाख तथा प्रयागराज में 5.71 लाख हो गयी. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 821 एकड़ की भूमि राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई और केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने समयबद्धता के साथ विश्वस्तरीय एयरपोर्ट तैयार कराया. उत्तर प्रदेश में इंडियो एयरलाइन्स की उपस्थिति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिगो द्वारा उत्तर प्रदेश के 8 नगरों लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, बरेली तथा अयोध्या से उड़ान सुविधा दी जा रही है. 

 यह भी पढ़ें : अयोध्या में 3 दिनों तक नो एंट्री, किले में तब्दील रामनगरी में सिर्फ पास वालों को ही प्रवेश

लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान वर्ष 2009 में शुरू हुई. वर्तमान में 13 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 84 उड़ानें प्रतिदिन उपलब्ध हैं. इसी तरह, वाराणसी एयरपोर्ट से 6 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 34 उड़ानें, गोरखपुर एयरपोर्ट से 4 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 06 उड़ानें, प्रयागराज एयरपोर्ट से 10 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 11 उड़ानें, आगरा एयरपोर्ट 6 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 06 उड़ानें, कानपुर एयरपोर्ट से 3 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 03 उड़ानें, बरेली एयरपोर्ट से 3 कनेक्टेड राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए 03 उड़ानें प्रतिदिन उपलब्ध हैं.

 

Trending news