Ayodhya News: अयोध्या के आसमान में उड़ेंगे हॉट एयर बैलून, राममंदिर समेत पूरे शहर के तीर्थों के होंगे हवाई दर्शन, जानें कितना किराया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2543275

Ayodhya News: अयोध्या के आसमान में उड़ेंगे हॉट एयर बैलून, राममंदिर समेत पूरे शहर के तीर्थों के होंगे हवाई दर्शन, जानें कितना किराया

Ayodhya News: इस बार फिर अयोध्या ने पर्यटकों को अपने नए हॉट एयर बैलून के उद्घाटन से आकर्षित किया है. सरयू के तट पर आने वाले पर्यटकों को अब आसमान से अयोध्या का शहर देखना पर खूबसूरत नज़ारा मिलेगा

 

Hot air balloon inaugration in Ayodhya

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश में स्थित रामनगरी अयोध्या में आने वाले पर्यटकों को एक और बड़ी सौगात मिल गई है. अयोध्या की सरयू नदी के तट पर आने वाले श्रद्धालु अब आसमान से अयोध्या के शहर के दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए आज हॉट एयर बैलून का उद्घाटन किया गया है.

अयोध्या में हुआ हॉट एयर बैलून का उद्घाटन 
उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अयोध्या नगरी क्या कुछ नहीं करती है. इस बार फिर अयोध्या ने पर्यटकों को अपने नए हॉट एयर बैलून के उद्घाटन से आकर्षित किया है. सरयू के तट पर आने वाले पर्यटकों को अब आसमान से अयोध्या का शहर देखने पर खूबसूरत नज़ारा मिलेगा. आपको बता दें, आज यानी बुद्धवार को अयोध्या में हॉट एयर बैलून का उद्घाटन हो गया है. 

उद्घाटन के दौरान कही गयीं बनातें 
भगवान श्री राम नगरी अयोध्या में हॉट एयर बैलून का उद्घाटन हुआ है. आपको बता दें अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने इस बैलून का उद्घाटन किया था. साथ ही विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने उद्घाटन के दौरान कुछ बातें बताई कहा कि देश दुनिया से लोग अयोध्या आ रहे हैं, जिसको लेकर अब पर्यटन की दृष्टि से भी लोग प्राप्त कर सके. इसके लिए आज इस हॉट एयर बैलून का उद्घाटन किया गया है.

क्या होंगे हॉट एयर बैलून के फायदे?
अयोध्या की सरयू नदी के तट पर आने वाले श्रद्धालु अब आसमान से अयोध्या के शहर के दर्शन कर सकेंगे. शहर में की जाने वाली योजनाएं शहर के आकर्षण बनने का काम करती हैं. साथ ही उद्घाटन के दौरान मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने बताया की किसी भी शहर को आसमान से देखना हो तो यह एक अच्छा तरीका है.  साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हवा के प्रभाव पर डिपेंड होगा कि यह एक दिन में कितनी बार उड़ान भर सकता है.

कितनी देर में कर सकेंगे एयर बलून से दर्शन?
अयोध्या ने पर्यटकों को अपने नए हॉट एयर बैलून के उद्घाटन से आकर्षित किया है. सरयू के तट पर आने वाले पर्यटकों को अब आसमान से अयोध्या का शहर देखना पर खूबसूरत नज़ारा मिलेगा. साथ ही आपको बता दें हॉट एयर बैलून के माध्यम से पर्यटक आसमान से लगभग 10 मिनट तक अयोध्या के सरयू घाट और मठ मंदिरों का दर्शन कर सकेंगे. श्रद्धालुयों को हॉट एयर बैलून की यात्रा के लिए 500-1000 रूपये मात्र किराया देना होगा.

Trending news