PM Modi Ayodhya Visit : 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. यहां वह हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनसे राम की नगरी में विकास के कई कार्य होंगे. खास बात यह है कि इनमें कई परियोजनाओं पड़ोसी जिलों से भी जुड़ी हैं.
Trending Photos
अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 30 दिसंबर शनिवार को अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरान वह अयोध्या (Ayodhya) को 15,700 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इसमें अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास शामिल है. इसके साथ ही पीएम मोदी दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों रवाना करेंगे.
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट व अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण व ग्रीन फील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) उसमें सबसे ऊपर है. बताया जा रहा है कि पहले 23 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं में 19 हजार करोड़ की 60 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं चार हजार एक सौ 15 करोड़ की लगभग 50 परियोजनाओं का शिलान्यास होना है. जनसभा स्थल लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
यह भी पढ़ें: Shubh Muhurat 2024: नए साल के पहले माह जनवरी में शादी, गृह प्रवेश और मुंडन के कई शुभ मुहूर्त, जान लें तिथियां
अयोध्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से चलने वाली आठ ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाएंगे. इसमें दो ट्रेनें अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस और दिल्ली-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस लखनऊ होकर चलेंगी. वहीं शेष छह ट्रेनें देश के दूसरे क्षेत्रों की होंगी. रेलवे ने सभी आठ ट्रेनों का शेडयूल जारी कर दिया है.
ट्रेन नंबर 22426 वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार छोड़ सप्ताह में 6 दिन आनंद विहार से सुबह 6:10 पर रवाना होगी. यह ट्रेन कानपुर सुबह 11 बजे होकर लखनऊ दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी और 12:30 बजे रवाना होगी. वंदे भारत 2:35 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 22425 वंदेभारत अयोध्या से दोपहर 3:15 पर रवाना होएगी और लखनऊ शाम 5:15 बजे पहुंचेगी. लखनऊ से वंदे भारत शाम 5:20 बजे चलते हुए कानपुर शाम 6:35 बजे होकर आनंद विहार रात 11:40 बजे पहुंचेगी. आनंद विहार से वाया कानपुर अयोध्या तक करीब 628 किलोमीटर का सफर वंदे भारत एक्सप्रेस 8:25 घंटे में तय कर सकती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस की औसत गति 75 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. आनंद विहार से अयोध्या तक AC चेयर कार का किराया लगभग 1420 और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2760 रुपये हो सकता है, बोर्ड से किराये पर शनिवार तक मुहर लगेगी.
हफ्ते में दो दिन अमृत भारत
आनंद विहार से लखनऊ-अयोध्या के रास्ते दरभंगा के बीच सप्ताह में 2 दिन अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी. ट्रेन नंबर 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से दोपहर 3:10 रवाना होकर रात 8:20 बजे कानपुर पहुंचेगी. रात 10:10 बजे लखनऊ के बाद ये ट्रेन 1:10 बजे अयोध्या होते हुए सुबह 11:50 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी.
वापसी में ट्रेन नंबर 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से हर सोमवार और गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन रात 2:30 बजे अयोध्या, सुबह 5:05 बजे लखनऊ, 7:05 बजे कानपुर होते हुए दोपहर 12:35 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी. ट्रेन कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी के साथ बैरंगिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर-इटावा, टूंडला-अलीगढ़ स्टेशनों पर भी ठहरेगी.
कोयंबटूर-बेंगलुरु सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस, मंगलुरु-मडगांव वंदे भारत, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत, जालना-मुंबई सीएसएमटी वंदे भारत, मालदा टाउन-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस भी शुरू हो रही है, इन छह रेलागाड़ियों का रूट लखनऊ या अयोध्या नहीं होगा।
लोकार्पण में ये प्रोजेक्ट शामिल
1. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
2. अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन का प्रथम चरण
3. राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
4. नयाघाट पर सुश्री लता मंगे्शकर चौक
5. नया क्वीन हो मेमोरियल पार्क
6. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग
7. बड़ी बुआ का उपरिगामी सेतु शामिल है.
8. अयोध्या में 220 व 132 केवी की भूमिगत व शिरोपरि लाइन, सआदतगंज से 9. नयाघाट तक स्पाइन रोड, भक्तिपथ, धर्मपथ, श्रीजन्मभूमि पथ, राम की पैड़ी में 10. अविरल जल प्रवाह की रिमाडलिंग पार्ट (ए), सूर्यकुंड, सूर्यकुंड में लाइट एंड साउंड शो,सूर्यकुंड मंदिर के सूर्य मंदिर का जीर्णाद्धार, अंतरराष्ट्रीय रामकथा 11. संग्रहालय में डिजिटल लाइब्रेरी, सोहावल के ग्राम पिरखौली में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का नाम लोकार्पण के लिए पाइप लाइन में है.