Shubh Muhurat 2024: नए साल के पहले माह जनवरी में शादी, गृह प्रवेश और मुंडन के कई शुभ मुहूर्त, जान लें तिथियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2034248

Shubh Muhurat 2024: नए साल के पहले माह जनवरी में शादी, गृह प्रवेश और मुंडन के कई शुभ मुहूर्त, जान लें तिथियां

सनातन परंपरा में कोई भी मांगलिक कार्य करने से पहले  शुभ मुहूर्त का विचार करते हैं.

Shubh Muhurat 2024: नए साल के पहले माह जनवरी में शादी, गृह प्रवेश और मुंडन के कई शुभ मुहूर्त, जान लें तिथियां
New Year 2024, January Shubh Muhurat : सनातन परंपरा में कोई भी मांगलिक कार्य करने से पहले  शुभ मुहूर्त का विचार करते हैं. ऐसी मान्यता है कि पूजा पाठ, मुंडन, गृह प्रवेश से लेकर सगाई जैसा कोई भी कार्य शुभ मुहूर्त और बेला में करें तो वह बहुत लाभदायक होता है.
 
हिंदू पंचांग के मुताबिक साल 2024 में 15 जनवरी को खरमास खत्म हो रहे हैं, इसके बाद सभी शुभ काम शुरू हो जाएंगे. आइए जानते हैं नए साल 2024 में जनवरी में विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त.
 
जनवरी 2024 विवाह के मुहूर्त (January 2024 Vivah Muhurat)
15 जनवरी को मकर संक्रांति पर खरमास समाप्त हो हो रहे हैं. इस दिन से सारे मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाएगी. विवाह के लिए दिन, तिथि, नक्षत्र, ग्रह पर विशेष ध्यान दिया जाता है. जनवरी में विवाह के कुल 9 शुभ मुहूर्त हैं. इस विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं.
 
तारीख मुहूर्त तिथि
16 जनवरी 2024 रात्रि  9:01 - 17 जनवरी, प्रातः 07:15 सप्तमी
 
17 जनवरी 2024 प्रातः  7:15 - रात्रि 10:50 सप्तमी
 
20 जनवरी 2024 दोपहर  3:09 - 21 जनवरी, प्रातः 07:14 दशमी
 
21 जनवरी 2024 प्रातः  7:14 - 07:23 एकादशी
 
22 जनवरी 2024 प्रातः  7:14 - 23 जनवरी, प्रातः 04:58 द्वादशी
 
27 जनवरी 2024  प्रातः  7:44 से 28 जनवरी प्रातः 07: 12 द्वितीया
 
28 जनवरी 2024 प्रातः  7:12 - दोपहर 03:53 तृतीया
 
30 जनवरी 2024 प्रातः 10:43 - 31 जनवरी, प्रातः 07:10 चतुर्थी
 
31 जनवरी 2024 प्रातः  7:10 - 1 फरवरी, दोपहर 01:08 पंचमी
 
जनवरी 2024 मुंडन शुभ मुहूर्त (January 2024 Mundan Muhurat)
 
सनातन परंपरा में मुंडन संस्कार का विशेष महत्व है. बच्चे के जन्म के बाद उसके गर्भकाल के बाल उतारने की प्रक्रिया को मुंडन संस्कार और चूड़ाकर्म संस्कार कहा जाता है. हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है. इस संस्कार का मुख्य उद्देश्य शिशु को बल, आयु, तेज बुद्धि प्रदान करना होता है. कहते हैं कि जन्म के समय के इन बालों को अपवित्र माना जाता है और मुंडन होने से बच्चा को पूर्व जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है. जानते हैं जनवरी 2024 में मुंडन के शुभ मुहूर्त
 
तारीख मुहूर्त तिथि नक्षत्र
16 जनवरी 2024  सुबह 09.36 - सुबह 10.23 षष्ठी उत्तर भाद्रपद 
 
24 जनवरी 2024सुबह 10.02 - सुबह 11.17 चतुर्दशी पुनर्वसु
 
27 जनवरी 2024सुबह 08.06 - सुबह 08.13 द्वितीया अश्लेशा 
 
जनवरी 2024 गृह प्रवेश मुहूर्त (January 2024 Griha Pravesh)
 
नए साल 2024 की शुरुआत नई उम्मीदों और सपनों के साथ होती है. यदि आप भी अपने लिए घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं या फिर नए साल में अपने सपनों के घर में रहना चाहते हैं तो साल 2024 में जनवरी के गृह प्रवेश मुहूर्त जान लीजिए.
 
3 जनवरी 2024 प्रात: 07.14 - दोपहर 02.46 सप्तमी उत्तरा फाल्गुनी   

Trending news