22 जनवरी को मेरे घर भी आएं रामलला, गर्भवती महिलाएं डॉक्टरों से डिलिवरी के लिए कर रहीं अजीबोगरीब मांग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2046692

22 जनवरी को मेरे घर भी आएं रामलला, गर्भवती महिलाएं डॉक्टरों से डिलिवरी के लिए कर रहीं अजीबोगरीब मांग

Kanpur News : जैसे-जैसे 22 जनवरी 2024 तारीख नजदीक आ रही है, देश में दीपावली जैसा माहौल बनता जा रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर व्यक्ति उत्साहित है. ऐसे में वह महिलाएं भी विशेष रूप से उत्साहित हैं जिनका प्रसव जनवरी महीने में होना है. आइए जानते हैं क्या है उनकी इच्छा..

22 जनवरी को मेरे घर भी आएं रामलला, गर्भवती महिलाएं डॉक्टरों से डिलिवरी के लिए कर रहीं अजीबोगरीब मांग

प्रभात अवस्थी/कानपुर : 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इसके लिए ढाई हजार गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. इस पवित्र दिन का साक्षी कौन नहीं बनना चाहेगा. इस मौके पर वह गर्भवती महिलाएं काफी उत्साहित हैं, जिनकी डिलेवरी जनवरी में प्रस्तावित है. इनमें से बड़ी संख्या ऐसी महिलाओं की है जो चाहती हैं कि 22 जनवरी के शुभ दिन वह बच्चे को जन्म दें. यहां तक की कुछ गर्भवती महिलाएं अपने डॉक्टर से जनवरी की 22 तारीख को डिलीवरी को बोल रही है.

कानपुर में गर्भवती महिलाएं जिनकी डिलीवरी जनवरी महीने में होनी है वह डॉक्टर के पास पहुंच रही है. उनका कहना है कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को हो, क्योंकि मेरे घर में भी रामजी आगमन हो. इससे यह पल उनके और उनके संतानों के लिए जीवन भर यादगार बना रहे.

कानपुर में सामने आए कई मामले
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत जच्चा बच्चा अस्पताल में कई गर्भवती महिलाएं अस्पताल पहुंच रही है. ये गर्भवती महिलाएं अपने डॉक्टर से गुजारिश कर रही हैं कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को कराई जाए. मेडिकल कॉलेज की आचार्य डॉक्टर सीमा द्विवेदी के मुताबिक जिन गर्भवती महिलाओं की डेट जनवरी महीने में है. उनका कहना है कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को कराई जाए.अभी तक करीब 15 से 20 महिलाएं उन तक पहुंच चुकी है. शहर के प्राइवेट अस्पतालों में भी यह बात सामने आई है.  

यह भी पढ़ें : बाला साहब देवरस ने RSS को राम मंदिर आंदोलन से जोड़ा, संघ प्रचारकों के सामने रखी थी कठोर शर्त...

 

22 जनवरी को दीपावली जैसा माहौल

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते देश भर के लोग इस कार्यक्रम में किसी न किसी तरह से अपनी प्रतिभागिता कर रहे हैं. हर जगह खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं.

 

Trending news