सरायमीर कस्बा के उत्तरी चुड़िहार मोहल्ला निवासी यासिर अख्तर पुत्र रायलऐन ने अपने फेसबुक पेज आजमगढ़ एक्सप्रेस पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की अपील की थी. उसने फेसबुक पर लिखा था कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सभी लोग अपने घरों व वाहनों पर फिलिस्तीनी झंडा लहराएं.
Trending Photos
आजमगढ़: इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच जंग जंग जारी है. इस बीच यूपी के आजमगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर यासिर अख्तर ने घर और गाड़ी पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की अपील की थी. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए गुरुवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक ने फेसबुक पर पोस्ट कर अपील की थी.
फेसबुक पेज पर किया था पोस्ट
सरायमीर कस्बा के उत्तरी चुड़िहार मोहल्ला निवासी यासिर अख्तर पुत्र रायलऐन ने अपने फेसबुक पेज आजमगढ़ एक्सप्रेस पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की अपील की थी. उसने फेसबुक पर लिखा था कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सभी लोग अपने घरों व वाहनों पर फिलिस्तीनी झंडा लहराएं.
बाबा रामदेव का कांग्रेस पर हमला, कहा- राजनीति करें, लेकिन 100 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं को बदनाम नहीं
हरकत में आई पुलिस
सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन झंडा लहराने की अपील की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया. यासिर की इस हरकत को सरायमीर पुलिस ने गंभीरता से लिया और थाने में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. सर्विलांस सेल की मदद से सरायमीर थाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपी युवक यासिर अख्तर को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया.
WATCH LIVE TV