बलिया में बीजेपी नेता के कार्यालय पर चला बाबा का बुलडोजर, प्रशासन के आगे एक न चली
Ballia News: योगी सरकार की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में सब एक समान हैं इसकी मिसाल बलिया में देखने को मिली. यहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर बुलडोजर चला दिया गया.
Ballia/Manoj Chaturvedi: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बुलडोजर अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ लगातार गरज रहा है. अगर किसी ने अतिक्रमण या अवैध निर्माण किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी ही होगी फिर चाहे वो कोई भी हो. इसकी एक मिसाल मंगलवार को बलिया में देखने को मिली. यहां भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के कैंप कार्यालय पर भी प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. दरसअल चित्तू पांडे चौराहे के पास इंदिरा मार्केट के बाहरी हिस्से में बलिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का कैंप कार्यालय था. प्रशासन ने इसे अतिक्रमण के तौर पर कई बार अल्टीमेटम दे चुका था. लिहाजा डेडलाइन पूरी होते ही जिला प्रशासन और नगर पालिका अधिकारियों की देखरेख में भाजपा नेता के कैंप कार्यालय पर बुलडोजर चल गया.
भाजपा नेता की सफाई
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें ना तो कोई नोटिस दिया गया और ना ही जिलाधिकारी ने उनसे कोई बात की. इसके बावजूद उनके कैंप कार्यालय को तोड़ दिया गया. वहीं भाजपा के नेता ने दावा किया कि सपा के कार्यकाल में भी उनके कैंप कार्यालय को तोड़ा गया था लेकिन सपा सरकार में उनके कैम्प कार्यालय को दोबारा बनाया गया था, जबकि अपनी ही पार्टी की सरकार में बिना बताए मेरे कार्यालय पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई है.
बलिया में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के कैंप कार्यालय पर अतिक्रमण के मामले में हुई इस कार्रवाई को मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है. प्रशासन की यह कार्रवाई सुर्खियां बनी हुई है. हर तरफ इस कार्रवाई की चर्चा हो रही है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये पढ़ें: देश में किस राज्य के लोग कितने अमीर, किस नंबर पर यूपी और उत्तराखंड वाले