इस वजह से लखनऊ स्टेशन पर केले बेचने पर लगी थी रोक, 2 दिन बाद हटाया बेन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand568188

इस वजह से लखनऊ स्टेशन पर केले बेचने पर लगी थी रोक, 2 दिन बाद हटाया बेन

अधिकारियों ने बताया कि यह स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए स्टेशन पर आए अधिकारियों के समक्ष स्टेशन की एक साफ तस्वीर पेश करने के लिए रोक लगाई गई थी.

स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते ये फैसला लिया गया था.

लखनऊ: उत्तरी रेलवे के अधिकारियों ने यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर केले की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को विक्रेताओं और यात्रियों के विरोध के बाद हटा लिया है. उत्तरी रेलवे (एनआर) के अधिकारियों ने कहा कि विक्रेताओं को दो दिनों के लिए केले बेचने की अनुमति नहीं दी गई थी, ताकि प्लेटफॉर्म साफ दिखाई दें.

अधिकारियों ने कहा कि यह कोई प्रतिबंध नहीं था, जैसा कि मीडिया के एक वर्ग द्वारा दिखाया गया. यह स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए स्टेशन पर आए अधिकारियों के समक्ष स्टेशन की एक साफ तस्वीर पेश करने के लिए रोक लगाई गई थी.

लाइव टीवी देखें

सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (डीसीएम), एनआर (लखनऊ) जगतोष शुक्ला ने कहा कि केले की बिक्री स्टेशन पर बहाल कर दी गई है. हमने विक्रेताओं से स्वच्छता सर्वेक्षण पूरा होने तक केले नहीं बेचने के लिए कहा था. ऐसा देखा गया है कि प्लेटफॉर्मों पर लोगों की केले के छिलके फेंकने की आदत है, जिससे गंदगी फैलती है.

Trending news