बाराबंकी में बाबा का बुलडोजर: गैंगस्टर की 10 करोड़ की आलीशान कोठी जमींदोज, सरकारी जमीन पर करवाया था निर्माण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1483636

बाराबंकी में बाबा का बुलडोजर: गैंगस्टर की 10 करोड़ की आलीशान कोठी जमींदोज, सरकारी जमीन पर करवाया था निर्माण

Barabanki: यूपी के बाराबंकी जिले में एक गैंगस्टर आरोपी के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई हुई है. गैंगस्टर की अवैध कोठी को बाबा के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया है. जानें पूरा मामला...

बाराबंकी में बाबा का बुलडोजर: गैंगस्टर की 10 करोड़ की आलीशान कोठी जमींदोज, सरकारी जमीन पर करवाया था निर्माण

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इन दिनों अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ सीएम योगी का बुलडोजर जमकर दहाड़ रहा है. इसी क्रम में एक बार फिर धोखाधड़ी कर अपराध से बनाई गई संपत्ति पर नवाबगंज तहसील प्रशासन ने बेहद सख्त कार्रवाई की. यहां पुलिस और प्रशासन की टीम ने गैंगस्टर एक्ट में नामजद अभियुक्त की दस करोड़ से ज्यादा की कीमत की अवैध आलीशान कोठी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा भी पुलिस-प्रशासन बाकी गैंगस्टर के अभियुक्तों की सम्पत्तियों का चिन्हीकरण कर रहा है. जल्द ही उनके खिलाफ भी इसी तरह की बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी है.

क्या है पूरा मामला? 
दरअसल इसी साल 22 जून को बाराबंकी में सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पल्हरी निवासी मसौली के ब्लाक प्रमुख और सपा नेता मो. रईस आलम, उनके भाइयों और गैंग के दूसरे सदस्यों पर गैंगेस्टर एक्ट लगा था. आरोप था कि इन लोगों ने फर्जी कागज तैयार कर दूसरे की जमीन का बैनामा किसी दूसरे को कर देते थे. साथ ही सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसका व्यवसायिक रूप में इस्तेमाल कर अवैध रूप से धन अर्जित करते थे. इसी गिरोह के गैंगस्टर अभियुक्त अमरजीत वर्मा पुत्र राम दुलारे द्वारा धोखाधड़ी कर अपराध से अर्जित संपत्ति की पहचान की गई थी. जिसमें पता चला था कि अमरजीत वर्मा ने जैदपुर थाना क्षेत्र के इन्धौलिया ग्राम में बंजर भूमि पर राइस मिल और करोड़ों की शानदार कोठी का निर्माण किया है. इस अवैध संपत्ति का पता चलने पर ध्वस्तीकरण के लिये जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई. 

Aligarh: ससुराल वालों के जुल्म की इंतहा: पति की मौत के बाद बहू को बेचा, सगे चाचाओं ने नाबालिग भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, फिर...

2007 में दिया गया था कार्रवाई का आदेश 
रिपोर्ट में कहा गया था कि ग्राम समाज की बंजर भूमि पर पिछले 25 सालों से आशियाना और व्यवसायिक प्रतिष्ठान के रूप में मिल का संचालन हो रहा है. जिसे तत्कालीन लेखपाल की आख्या पर 13 जुलाई 2007 को तहसीलदार द्वारा परिसीमन के बाद 26 लाख 81 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए बेदखली की कार्रवाही का आदेश भी दिया गया था. लेकिन अमरजीत वर्मा के रसूख और राजनीतिक पकड़ के चलते इस बंजर जमीन से बेदखली और जुर्माने की राशि की अदायगी की कार्रवाई उस समय नहीं हो सकी.

कुशीनगर: केले के पत्ते पर लिखा धमकी भरा संदेश..फिर फूंक डाला विधवा महिला का घर, ससुर झुलसे, अगली घटना की चेतावनी से डरा परिवार

भूमि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को सौंपी गई जमीन
बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार चंद्रकांत त्रिपाठी और एएसपी अखिलेश नरायण सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम के साथ सफदरगंज, जैदपुर और सतरिख थाने की भारी संख्या में पुलिस इंधौलिया ग्राम पंचायत पहुंची. इस दौरान टीम ने देखा कि करीब साढ़े चार बीघा कच्चे, जो की सरकारी जमीन है, उसपर अमरजीत वर्मा द्वारा करीब दस करोड़ की लागत से शानदार कोठी का निर्माण कराया गया है. इसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर ने सरकारी जमीन पर बनी कोठी को ढहा दिया. मुक्त जमीन भूमि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को सौंप दी गई. 

WATCH VIDEO

 

Trending news