यूपी के कुशीनगर में एक विधवा महिला का घर जलाने का मामला सामने आया है....आरोप है कि इससे पहले अज्ञात लोगों ने केले के पत्ते पर धमकी भरा संदेश उसके घर के दरवाजे पर फेंका
Trending Photos
प्रमोद कुमार गौड़/कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना इलाके से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. विधवा महिला को पहले धमकी दी गई और फिर उसके घर को आग के हवाले कर दिया गया. केले के पत्ते पर लिखकर दी इस धमकी से परिवार वालों के बीच दहशत का माहौल है. इस हादसे में एक बुजुर्ग और एक जानवर बुरी तरह झुलस गए हैं. आग से झुलसे बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
घर का सामान और पशु भी जले
कप्तानगंज थाना इलाके में बहुआस गांव के कुंजीटोला की एक विधवा महिला के घर अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. इस हादसे में विधवा महिला के ससुर 65 वर्षीय झपटी सहानी बुरी तरह झुलस गए. इस हादसे में घर में बंधी एक भैंस भी झुलस गई. इसके अलावा घर में रखा हुआ सामान भी जल गया. गांव वालों ने किसी तरह आग को बुझाया. महिला के ससुर को इलाज के लिए सीएचसी माथौली ले जाया गया. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.
केले के पत्ते पर दी थी धमकी
पीड़ित विधवा इंद्रावती ने बताया की शनिवार सुबह घर के दरवाजे पर किसी ने केले के पत्ते पर लाल कलम से कुछ लिखकर फेंक दिया. मेरे बच्चों ने जब इसको पढ़ा तो उसमें तंत्र-मंत्र का हवाला देते हुए 25 घण्टे के भीतर मेरे घर मे आग लगने की बात कही गई. महिला के मुताबिक किसी के द्वारा किया मजाक समझकर उसने इस बात को नजर अंदाज कर दिया. पीड़िता के मुताबिक उसके पति की मौत कोरोना के लॉक डाउन में गुजरात से साइकिल लेकर घर आते समय रास्ते में हो गयी थी. पीड़िता अपने दो बेटे और ससुर के साथ रहती है.
पुलिस ने कही ये बात
इस मामले में एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल ने बताया कि 10 दिसंबर को गांव में एक व्यक्ति के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगा दी गई. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है आगे इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक कुछ अंधविश्वास की बात सामने आई है.
WATCH: पहले केले के पत्ते पर दी धमकी, फिर जला दिया विधवा का घर, पुलिस ने बताया अंधविश्वास का मामला