CM Yogi Meeting : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि की जीत में 50 प्रतिशत पार्टी की तो प्रतिशत भूमिका प्रत्याशी की होती है. उन्होंने सपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह 10 सालों से सत्ता से बाहर इसलिए है क्योकि उसकी सरकार में कानून का पालन नहीं होता था.
Trending Photos
Moradabad : लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए मंडलवार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बरेली और मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. विधायकों द्वारा अधिकारियों के ना सुनने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी अधिकारी नहीं सुन रहा है तो उसके खिलाफ पक्के सबूतो के साथ शिकायत करें, तभी उस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने विधायकों को क्षेत्र की जनता से बराबर संवाद बनाए रखने और उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने की भी सलाह दी है.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों पर चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि की जीत में 50 प्रतिशत पार्टी की तो प्रतिशत भूमिका प्रत्याशी की होती है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनता से आपका संपर्क टूटा तो न जीत पक्की रहेगी और न ही टिकट मिलना पक्का रहेग.
सपा पर साधा निशाना
सीएम ने सभी विधायकों को विधानसभा के उप चुनाव में मन से जुटने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हार से परेशान होने की जरूरत नहीं. एक विधायक द्वारा हेलमेट की जांच पर पुलिस द्वारा परेशान करने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलमेट सुरक्षा के लिए जरूरी है. कानून का पालन हर हाल में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सपा इसलिए 10 सालों से सत्ता से बाहर है, क्योंकि उसकी सरकार में कानून का पालन नहीं होता था.
ये भी पढ़े- Rae Bareily News : रायबरेली में फर्जी प्रमाण पत्र केस में PFI कनेक्शन, यूपी एटीएस कसेगी शिकंजा