डायल 112 पर युवक ने दी सूचना, 'हेलो! मैंने पत्नी की हत्या कर दी है, आकर पकड़ लीजिए'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand868254

डायल 112 पर युवक ने दी सूचना, 'हेलो! मैंने पत्नी की हत्या कर दी है, आकर पकड़ लीजिए'

घटना की जानकारी डायल 112 कंट्रोल रूम से थानाध्यक्ष कप्तानगंज को दी गई. सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची.

मृतक महिला (फाइल फोटो).

राघवेंद्र सिंह/बस्ती: बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने फिल्मी अंदाज में  इसकी जानकारी व्हाट्सएप पर अपने साले को दी. वह यहीं नहीं रुका उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए डायल 112 पर सूचना दी कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और शव को कमरे में रखा है. आप मुझे यहां से पकड़ कर ले जाइए. घटना की जानकारी डायल 112 कंट्रोल रूम से थानाध्यक्ष कप्तानगंज को दी गई. सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची.

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें, गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र वीरपुर गांव निवासी राधेश्याम पांडे की पुत्री पुष्पा की शादी 4 साल पहले कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नकटीदेई में अमरेश मिश्रा पुत्र गुरु प्रसाद मिश्रा के साथ हुई थी. मृतका के पिता की मानें तो शादी के कुछ दिन बाद से अमरेश उसे दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करता था. उसे मारता-पीटता था. जिस पर मृतका के घरवाले आकर दोनों के बीच सुलह समझौता कराकर चले जाते थे.

पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा
पुष्पा अभी 3 दिन पहले अपने मायके से पति के साथ ससुराल आई थी. बुधवार को दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिस पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पुष्पा के घर आकर दोनों के बीच सुलह समझौता कराया. इसके बाद भी अमरेश ने पुष्पा की हत्या कर दी. कप्तानगंज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और फॉरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर थाने पर नहीं दी गई  है. थानाध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया, "चौकीदार की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

WATCH LIVE TV

Trending news