सावधान! रेमडेसिवीर के लिए गलती से भी ना करें नंबर शेयर,कॉल कर ठग रहे जालसाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand888748

सावधान! रेमडेसिवीर के लिए गलती से भी ना करें नंबर शेयर,कॉल कर ठग रहे जालसाज

फेसबुक,ट्विटर और व्हाट्सअप पर लोग अपने परिजनों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर अपना नंबर शेयर कर रहे हैं. सोशल प्लेटफॉर्म पर लोगों से रेमडेसिवीर दावा के लिए गुजारिश कर रहे हैं.

 सावधान! रेमडेसिवीर के लिए गलती से भी ना करें नंबर शेयर,कॉल कर ठग रहे जालसाज

नई दिल्ली: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच कई राज्यों में अचानक से  रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन की कमी पाई गई है. मरीजों के परिजन जीवन रक्षक इस दावा को हासिल करने के लिए मुंह मांगी कीमत देने को भी तैयार है. इसके बावजूद रेमडेसिवीर नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अब जालसाज भी एक्टिव हो गए हैं और वे जरूरतमंदों को अपना शिकार बना रहे हैं. 

ऐसे बना रहे हैं शिकार 
दरअसल, जालसाज सोशल साइट पर किसी जरूरतमंद का नंबर देखते हैं तो तत्काल उस पर कॉल कर वे रेमेडिसिविर या ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का दावा करते हैं. जरूरतमंद झांसे में आकर ठगों की बात पर यकीन कर लेते हैं और उनके कहे अनुसार रुपए भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं. लेकिन बाद में पता चलता है कि जिस नंबर से दवा देने का कॉल आया था, वह फर्जी है. 

दूल्हा, बैंड-बाजा और बाराती सब थे तैयार, अचानक आई पुलिस और दूल्हे को...

सोशल मीडिया पर लोग लगा रहे हैं मदद की गुहार 
फेसबुक,ट्विटर और व्हाट्सअप पर लोग अपने परिजनों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर अपना नंबर शेयर कर रहे हैं. सोशल प्लेटफॉर्म पर लोगों से रेमडेसिवीर दावा के लिए गुजारिश कर रहे हैं. इस दौरान मुंह मांगे रकम भी देने को तैयार हैं. फिर भी उन्हें ये वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. 

RTO के अधिकारी ने ऑक्सीजन आपूर्ति वाहन के कागजात छीने, कहा-पंचायत चुनाव ज्यादा जरूरी

पैसे ट्रांसफर करवाने के बाद बंद कर देते हैं नंबर 
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए नंबरों पर जलसाज भी नजर गढ़ाए बैठे हैं.इसलिए आप अपना नंबर किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से बचे. अगर आपके पास किसी अपरिचित व्यक्ति का मदद करने के लिए कॉल आता है और रेमडेसिवीर दावा देने के लिए आपसे पैसे की मांग करता है तो पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर लें. क्योंकि जलसाज दावा के नाम पर लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं और पैसे मिलने के बाद संबंधित नंबर को बंद कर देते हैं. 

VIDEO: मुंह में लगी है OXYGEN की पाइप, हाथ में मल रहे हैं खैनी

Watch Video: अब नहीं होगी स्टीम मशीन खरीदने की जरूरत! बड़े काम का है यह देसी जुगाड़

WATCH LIVE TV

Trending news