ये इंडस्ट्री बेझिझक नदी में डाल रही थीं केमिकल वाला पानी, सरकार ने सिखा दिया सबक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand810649

ये इंडस्ट्री बेझिझक नदी में डाल रही थीं केमिकल वाला पानी, सरकार ने सिखा दिया सबक

भदोही में जो डाइंग प्लांट चल रहे हैं, उनसे निकला केमिकल भरा गंदा पानी सीधा मोरवा नदी में गिराया जाता है. इसकी शिकायत बीते 17 दिसंबर को प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से की गई थी. 

सांकेतिक तस्वीर.

विशाल सिंह/लखनऊ: यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Uttar Pradesh Pollution Control Board or UPPCB) ने प्रदूषण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. UPPCB ने नदियों के पानी को दूषित करने वाले औद्योगिक इकाइयों (Industrial units) पर शिकंजा कसा है. बीते शनिवार उत्तर प्रदेश के भदोही में संचालित 8 डाइंग प्लांट (Dyeing Plants) को सीज कर दिया गया. साथ ही, पलूशन कंट्रोल बोर्ड ने प्लांट के हैंडलर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कंट्रोल बोर्ड के इस एक्शन से कालीन उद्यमी सकते में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी की अग्रिम जमानत मंजूर, लेकिन पूरी करनी होंगी ये शर्तें

क्या है मामला?
भदोही में जो डाइंग प्लांट चल रहे हैं, उनसे निकला केमिकल भरा गंदा पानी सीधा मोरवा नदी में गिराया जाता है. इसकी शिकायत बीते 17 दिसंबर को प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से की गई थी. जांच में शिकायत सही पाई गई. इसके बाद इन प्लांट के संचालकों के खिलाफ लखनऊ बोर्ड को रिपोर्ट दी गई.

डीएम से की थी कार्रवाई की सिफारिश
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर सख्त एक्शन लेने के लिए कहा था. कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी के साथ जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे तहसीलदार ने सभी आठ डाइंग प्लांट को सीज कर दिया.

ये भी पढ़ें: फर्जी IAS बन देता था नौकरी दिलाने का झांसा, एक छोटी-सी गलती से पहुंचा सलाखों के पीछे

इन प्लांट को किया गया सीज
सीज होने वाली इंडस्ट्री में  कारपेट सिटी में स्थित दीपक डाईंग हाउस, रूपेश कुमार एंड ब्रदर्स, माबूद इंटरनेशनल, भदोही कारपेट, अरविद एक्सपोर्ट, आईएस डाईंग डिवीजन रामरायपुर, मनोज डायर्स अहमदपुर फुलवरियां शामिल हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news