भदोही: पटाखा व्यवयासी के घर में विस्फोट से 10 लोगों की मौत, NDRF की टीम मौके पर पहुंची
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand501397

भदोही: पटाखा व्यवयासी के घर में विस्फोट से 10 लोगों की मौत, NDRF की टीम मौके पर पहुंची

 स्थानीय लोगों के मुताबिक,अभी मलबे में लगभग छह लोगों के दबे होने की आशंका है. इससे माना जा रहा है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है.

घटना के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़.

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में एक बड़ा हादसा हो गया है. भदोही के चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव में शनिवार (23 फरवरी) की सुबह करीब 11 बजे के करीब एक पटाखा व्यवसाई के घर में विस्फोट हो गया है. विस्फोट इतना तेज था कि पूरा मकान ध्वस्त हो गया है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई. जबकि, कई लोगों को दबे होने की आशंका है. वाराणसी से भी आला अधिकारी और एनडीआरएफ मौके पर पहुंच गई है, जिसने रेस्क्यू शुरू कर दिया है. 

fallback

जानकारी के मुताबिक, भदोही-बाबतपुर मार्ग पर चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव निवासी इरफान मंसूरी पटाखों को बनाने और बेचने का काम करता था. उसने अपने मकान में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी. वहीं, मकान के पिछले हिस्से में कालीन बुनाई का कारखाना चलता था. विस्फोट इतना भीषण था कि शवों और मकान में मौजूद सामान के चिथड़े 400 मीटर दूर तक उड़कर गिरे. घटना के बाद आईजी पीयूष श्रीवास्तवा ने 10 लोगों की मौत की पुष्टी करते हुए बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है. मलवे से अभी कर 10 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और अभी और शवों के होने का आशंका है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. 

 

गांव में रहने वाले लोगों ने बताया कि आस-पास के कई मकानों के शीशे चिटक गए. बताया जाता है कि घटना के वक्त कालीन कारखाने में कुछ बुनकर बुनाई का काम कर रहे थे, जिनमें से कई का पता अब तक नहीं चल पाया है. मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक,अभी मलबे में लगभग कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इससे माना जा रहा है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है.

Trending news