एटा के सीएमओ उमेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार, विधायक देवेंद्र प्रताप अपने घर अमापुर में कुर्सी पर बैठे थे. तभी उन्हें हार्ट अटैक पड़ा. परिवार के लोग तुरंत अस्पताल लेकर आए, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी.
Trending Photos
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के अमांपुर से बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह (BJP MLA Devendra Pratap Singh) का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया. सोमवार सुबह अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद बीजेपी विधायक को एटा के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है.
क्षेत्र में निकलने की कर रहे थे तैयारी
जिले के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह गांव हाजीपुर से सुबह में क्षेत्र में निकलने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान अचानक से उनको सीने में तेज दर्द हुआ और कुर्सी पर बैठ गए. परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए. उन्हें तत्काल एटा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.देवेंद्र प्रताप सिंह के निधन से भाजपा समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई.
क्या बोले CMO?
एटा के सीएमओ उमेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार, विधायक देवेंद्र प्रताप अपने घर अमापुर में कुर्सी पर बैठे थे. तभी उन्हें हार्ट अटैक पड़ा. परिवार के लोग तुरंत अस्पताल लेकर आए, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. उनके निधन के बाद कराया गया कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला है.
पूर्व सीएम के थे करीब
कासगंज जिले की अमांपुर सीट से 59 वर्षीय भाजपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह से बेहद करीबी संबंध थे. देवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व सीएम कल्याण सिंह की जनक्रांति पार्टी से सबसे पहले विधायक चुने गए थे. विधायक का पैतृक गांव नगला के उचा गांव के मजरा हाजीपुर में है.
मेरठ: चोरी-छिपे भैंस व उसके बच्चे के साथ करता था दुष्कर्म, पढ़िए हैरान कर देने वाला मामला
यह बंदर मगरमच्छों के बीच करता है बेहद खतरनाक स्टंट, विश्वास ना हो तो देखें VIDEO
WATCH LIVE TV