लखीमपुर खीरी में BJP सांसद रेखा वर्मा ने सिपाही को मारा थप्‍पड़, केस दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand538582

लखीमपुर खीरी में BJP सांसद रेखा वर्मा ने सिपाही को मारा थप्‍पड़, केस दर्ज

मोहम्मदी कोतवाली के सिपाही श्याम सिंह ने बताया कि सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी में बीजेपी के एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह से वापस जा रही थीं.

लखीमपुर खीरी की घटना. फोटो ANI से भी

लखीमपुर खीरी : धौरहरा की बीजेपी सांसद रेखा वर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. सांसद पर आरोप है कि उन्होंने स्कॉर्ट ड्यूटी में लगे सिपाही को पुलिस फोर्स के सामने ही थप्पड़ रसीद कर दिया. इस घटना से पुलिसवालों में उबाल है. आला अफसर मामले को दबाने में लगे हुए थे. मोहम्मदी कोतवाली के सिपाही श्याम सिंह ने बताया कि सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी में बीजेपी के एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह से वापस जा रही थीं.

रविवार शाम को सांसद अपने गांव मकसूदपुर थाना पसगवां जा रही थीं. इस दौरान मोहम्मदी कोतवाली पुलिस की एक गाड़ी उनको स्कॉर्ट कर रही थी. इस स्कॉर्ट में शामिल सिपाही श्याम सिंह का आरोप है कि धौरहरा सांसद ने बीच रास्ते में उसको थप्पड़ रसीद कर दिया और जमकर अभद्र व्यवहार किया. साथ ही वर्दी उतारने की धमकी दे डाली. इस मामले से पुलिसकर्मी खासे नाराज हैं.

देखें LIVE TV

वहीं सिपाही श्याम सिंह की तहरीर पर मोहम्मदी कोतवाली में पुलिस ने सांसद के खिलाफ गाली गलौज, अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना और हाथापाई करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर, एसपी पूनम ने मामले पर कुछ भी बोलने के बजाय चुप्पी साध गई हैं. फिलहाल रेखा वर्मा की कारगुजारी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Trending news