मायावती को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान, अब BJP की महिला विधायक ने जताया खेद
topStories0hindi490953

मायावती को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान, अब BJP की महिला विधायक ने जताया खेद

बीजेपी विधायक साधना सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री न महिला लगती हैं और न पुरुष लगती हैं.

मायावती को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान, अब BJP की महिला विधायक ने जताया खेद

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला विधायक साधना सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में खेद जताया है. अपने बयान में विधायक ने कहा है कि मेरा मकसद किसी का अपमान करना नहीं था.

बीजेवी विधायक ने अपने लेटर हेड पर बयान जारी कर लिखा, ''विगत में मेरे द्वारा दिए गए भाषण के दौरान मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि मेरी मंशा सिर्फ और सिर्फ यही थी कि 2 जून 1995 को गेस्ट हाउस कांड में भाजपा ने जो मायावती जी की मदद की थी उसे सिर्फ दिलाना था न कि उनका अपमान करना था. यदि मेरे शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करती हूं.''

बसपा सुप्रीमो पर की थी अभद्र टिप्पणी
मुगलसराय क्षेत्र से भाजपा विधायक साधना सिंह ने चंदौली जिले के करणपुरा गांव में शनिवार को आयोजित किसान कुंभ कार्यक्रम में मायावती का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि ऐसी महिला मायावती का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं." आप देखें भाषण का वीडियो..

बसपा ने की बयान की आलोचना
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने भी कहा कि भाजपा विधायक ने बसपा मुखिया मायावती के लिए जिस तरह के शब्द इस्तेमाल किए हैं वह भाजपा के स्तर को दिखाते हैं. सपा-बसपा के गठबंधन की घोषणा के बाद से ही भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. ‘‘उन्हें आगरा और बरेली के अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत है.’’

अखिलेश ने भी किया था ट्वीट
बसपा के साथ गठबंधन करके अगला लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक की इस टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग बसपा प्रमुख मायावती के लिए किया है वह घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है. साथ ही यह देश की महिलाओं का भी अपमान है.

महिला आयोग ने लिया संज्ञान
दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग ने बसपा प्रमुख पर की गई टिप्पणी पर स्वत संज्ञान लिया है. बताया जा रहा है कि आयोग इस संबंध में साधना सिंह को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगेगा. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया, ‘‘ऐसी अभद्र टिप्पणी किसी नेता को शोभा नहीं देती और निंदनीय है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत संज्ञान लिया है और साधना सिंह को कल नोटिस भेजा जाएगा.’’

Trending news