UP MLC Elections: 12 सीटों के लिए खरीदे गए 18 नामांकन पत्र, अभी दर्ज नहीं हुआ नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand826414

UP MLC Elections: 12 सीटों के लिए खरीदे गए 18 नामांकन पत्र, अभी दर्ज नहीं हुआ नाम

विधान भवन के टंडन हॉल में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. इस समय कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. 

सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों के चुनाव के लिए बीते सोमवार अधिसूचना जारी कर दी गई थी. हालांकि पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दर्ज नहीं कराया. 18 नामांकन पत्रों की बिक्री जरूर हुई. इनमें से 10 BJP की ओर से और 2-2 SP और BSP की ओर से खरीदे गए. बाकी 4 नामांकन पत्र निर्दल उम्मीदवारों ने खरीदे. इनमें से एक विधानसभा के सेवानिवृत्त विशेष सचिव ने लिया है.

ये भी पढ़ें: एक रानी की कहानी: जिसने थाम रखी है भारत-कोरिया के रिश्ते की डोर

 

28 फरवरी को घोषित होंगे रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक, नामांकन पत्र 18 जनवरी तक जमा कराए जा सकते हैं. इसके बाद 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 21 जनवरी दोपहर 3.00 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा. वोटिंग की जरूरत पड़ने पर 28 जनवरी को सुबह 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक वोट किया जा सकेगा. इसी दिन वोटों की गिनती कर रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: इस बार UP से हज जाने वाले लोगों की संख्या बहुत कम, केवल 3 महिलाओं ने दिया आवेदन

सुरक्षा के किए गए इंतजाम
विधान भवन के टंडन हॉल में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. इस समय कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. साथ ही, उम्मीदवारों से उनके समर्थकों को लाने के लिए मना किया गया है. इसके अलावा, कैंपस में एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. 

ये भी पढ़ें: विवेकानंद के दिल में बसा था देश, उन्होंने 5 शब्दों में दुनिया को समझा दी थी भारत की संस्कृति

यह सीटें होंगी खाली
यूपी में 30 जनवरी को विधान परिषद की 12 सीटें खाली होने वाली हैं. इन सीटों पर सपा के अहमद हसन, रमेश यादव, आशु मलिक, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह और साहब सिंह सैनी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसके अलावा, BJP के डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य औक BSP के धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव और नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कार्यकाल भी 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और उनकी विधान परिषद सदस्यता पूरी हो चुकी है.

WATCH LIVE TV

Trending news