मिसकॉल से शादी, भाषा के मिसमैच ने 15 दिन में ही उतारी खुमारी, फिलहाल 'जोड़ी ब्रेक'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand804004

मिसकॉल से शादी, भाषा के मिसमैच ने 15 दिन में ही उतारी खुमारी, फिलहाल 'जोड़ी ब्रेक'

नागपुर में रहने वाली एक लड़की और उज्जैन में रहने वाले एक लड़के के बीच मिस कॉल से शुरू हुआ प्यार शादी तक पहुंच गया, लेकिन शादी के 15 दिन के अंदर ही कुछ ऐसा हुआ कि दोनों थाने पहुंच गए.

सांकेतिक तस्वीर.

उज्जैनः हमने अक्सर फिल्मों में लड़का-लड़की के बीच बिना मिले-जुले ही प्यार के कई किस्से देखे हैं. लेकिन ऐसा ही कुछ हकीकत में भी हुआ है, जहां मिस कॉल से शुरू हुआ प्यार शादी के अंजाम तक पहुंच गया. हालांकि शादी के दो हफ्ते बाद ही पति-पत्नी थाने पहुंच गए हैं और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.  

ठंड से बचने के लिए सोया था आग जलाकर, सुबह मिली चौकीदार की राख

मिस कॉल से शुरू हुई कहानी
दरअसल उज्जैन के रहने वाले एक लड़के को एक दिन अचानक से महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाली एक लड़की का गलती से मिस कॉल आया. जिसके बाद लड़के ने लड़की को वापस फोन लगाया और इस तरह दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. दोनों के बीच कई महीनों तक बातचीत होती रही और यह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

जल्द कर ली शादी
दोनों लड़का-लड़की में प्यार इस कदर बढ़ा की उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. दोनों एक दूसरे से मिले और 15 दिन पहले दोनों ने रजामंदी से शादी भी कर ली. खास बात यह है कि मिस कॉल से शादी तक का यह मामला कुछ महीनों के अंदर ही हुआ.

जारी है योगी सरकार का ऑपरेशन नेस्तनाबूद, अब इन हिस्ट्रीशीटरों के अवैध साम्राज्य पर चला PDA का बुलडोजर

फिर आया ट्विस्ट
शादी के बाद लड़का जब लड़की को लेकर अपने घर उज्जैन पहुंचा तब मामले में अचानक ट्विस्ट आ गया, क्योंकि लड़की मराठी बोलती थी और उसे हिंदी नहीं आती थी. लड़का हिंदी बोलता था और उसे मराठी नहीं आती थी. अंग्रेजी दोनों की इतनी अच्छी नहीं थी कि बातचीत हो सके. हालांकि मोबाइल पर दोनों एक दूसरे से हिंदी और अंग्रेजी में मिक्स बातचीत कर लेते थे. लेकिन लड़की को शादी के बाद लड़के के घर में हिंदी नहीं बोल पाने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लिहाजा दोनों में शादी के 15 दिन बाद ही झगड़ा शुरू हो गया.

VIDEO:सपा कार्यकर्ताओं की हाथी चाल से प्रशासन हुआ बेहाल

मंदिर में मारपीट
एक दिन जब दोनों उज्जैन शहर के हरिसिद्धी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो यहां हिंदी नहीं बोल पाने की वजह से दोनों में झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी पर हाथ उठा दिया. जिससे हंगामा बढ़ गया. लोगों को लगा कि लड़का लड़की को परेशान कर रहा है. जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और दोनों को थाने लेकर पहुंची तो पता चला कि दोनों पति-पत्नी हैं.

बयान दर्ज करने में पुलिस भी हुई परेशान
खास बात यह है कि यहां महिला की मराठी से पुलिस भी परेशान नजर आई. क्योंकि महिला मराठी बोल रही थी जो पुलिसकर्मियों की समझ में नहीं आ रही थी. बाद में मराठी समझने वाले काउंसलर को बुलाया गया तब जाकर महिला का बयान दर्ज हुआ, जिसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना देकर उन्हें बुलवाया है. जबकि महिला को वन स्टॉप सेंटर भिजवा दिया गया है.

बर्फबारी का लेना है मजा, तो हो जाइए तैयार, यहां बदलने वाला मौसम

पुलिस का कहना है कि लड़की की मां विधवा है और वह नागपुर में रहती है. दोनों के बीच जब मोबाइल पर बात होती थी. तब टूटी-फूटी अंग्रेजी में बात हो जाती थी. लेकिन उज्जैन आने के बाद महिला को परेशानी ज्यादा हो रही है. जिससे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया है.

केदारनाथ की बाढ़ के बाद सरकार है तैयार, सर्वे के जरिए पहचाने जा रहे हैं फ्लड जोन 

WATCH LIVE TV

 

Trending news