UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार-2 बुधवार को विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश कर रही. बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं.
Trending Photos
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुधवार को विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट प्रस्तुत कर रही है. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शायराना अंदाज में विधानसभा में योगी सरकार का बजट पेश करते हुए कहा, "योगी जी का बजट बना है, यूपी की खुशहाली का. ये अदभूत रंगीन करेगा, आने वाली होली को." वित्तमंत्री ने कहा कि देश की GDP में प्रदेश का योगदान 8% से अधिक का है. मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि वर्ष 2021-2022 में प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) में 16.8% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो देश की विकास दर से अधिक रही. वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए GSDP में वृद्धि की दर 19% अनुमानित है. वैश्विक मंदी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की विकास दर उत्साहजनक है. वर्ष 2017 से पूर्व, प्रदेश की बेरोजगारी दर 14.4% थी, आज यह घटकर लगभग 4.2% हो गई है.
उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि विश्व के सबसे शक्तिशाली 20 देशों के समूह G-20 के सम्मेलन की मेजबानी का गौरव भारत को प्राप्त हुआ है. इसके अंतर्गत प्रदेश के 4 शहरों- लखनऊ, आगरा, वाराणसी एवं ग्रेटर नोएडा में 11 बैठकों का आयोजन होगा. गवर्नेन्स के हर पहलू पर हमारे तेजस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समयबद्ध रूप से किए गए प्रभावी कार्य के कारण आज उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में देश के अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है.
कैसा हो सकता है यूपी का बजट?
UP Budget 2023-24: बजट से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से खास बातचीत