दादरी से US में 4 करोड़ की स्कॉलरशिप तक का सफर तय किया, फिर मनचलों का शिकार हो गईं सुदीक्षा भाटी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand726711

दादरी से US में 4 करोड़ की स्कॉलरशिप तक का सफर तय किया, फिर मनचलों का शिकार हो गईं सुदीक्षा भाटी

परिजनों का आरोप है कि औरांगबाद के रास्ते में सुदीक्षा और उनके चाचा की बाइक का बुलेट सवार दो युवकों ने पीछा किया. इसी दौरान सुदीक्षा के चाचा की बाइक बुलेट से जा टकराई और गिर गई. हादसे में सुदीक्षा भाटी की मौके पर ही मौत हो गई और उसके हजारों सपने मनचलों की शरारत की भेंट चढ़ गए. 

सुदीक्षा भाटी(फाइल फोटो)

बुलंदशहर: साल 2018 में जो नाम अपनी प्रतिभा के चलते अखबारों की सुर्खियों में था, वो एक बार फिर हेडलाइन बना हुआ है. लेकिन इस बार बात खुशी की नहीं दुख और शर्म की है. बुलंदशहर में 12वीं की टॉपर रह चुकीं सुदीक्षा भाटी को यूपी के कुछ मनचलों की बदनीयती का शिकार होना पड़ा. अमेरिका के बॉब्सन कालेज में 4 करोड़ की स्कॉलरशिप पर पढ़ने वाली सुदीक्षा भाटी कोरोना वायरस के चलते ग्रेटर नोएडा में दादरी स्थित अपने घर आ गई थीं. वे अपनी बाइक से अपने मामा के घर जा रही थीं, लेकिन उनके सारे सुनहरे सपनों को एक हादसे ने चकनाचूर कर दिया. 

  1. 12वीं में सुदीक्षा भाटी ने बुलंदशहर जिला टॉप किया था 
  2. 3.80 करोड़ की स्कॉलरशिप पर अमेरिका में कर रही थीं पढ़ाई
  3. कोरोना काल में छुट्टियों के दौरान घर आई थीं सुदीक्षा भाटी 

हजार ख्वाहिशों पर मनचलों की हरकतें भारी 
सुदीक्षा अपने चाचा के साथ मामा के घर जा रही थीं. तभी बुलंदशहर औरांगबाद रोड पर उनकी बाइक अचानक बुलेट से जा टकराई और होनहार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. ये महज हादसा नहीं था. परिजनों का आरोप है कि औरांगबाद के रास्ते में सुदीक्षा और उनके चाचा की बाइक का बुलेट सवार दो युवकों ने पीछा किया. वे इस दौरान लगातार बाइक को कभी ओवरटेक करते तो कभी पीछे स्टंट करते. इसी दौरान सुदीक्षा के चाचा की बाइक बुलेट से जा टकराई और गिर गई. हादसे में सुदीक्षा भाटी की मौके पर ही मौत हो गई।  

fallback
सुदीक्षा भाटी(फाइल फोटो)

4 करोड़ की स्कॉलरशिप ने बदली थी किस्मत 
पढ़ने में होनहार सुदीक्षा ने 12वीं में बुलंदशहर जिले में टॉप किया था. दादरी के पास डेरीन स्केनर गांव में रहने वाली सुदीक्षा की किस्‍मत अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज से 3.80 करोड़ रुपये की स्‍कॉलरशिप मिलने के बाद बदली. 12वीं के बाद, उसे बॉब्सन कॉलेज ने 100 पर्सेंट स्‍कॉलरशिप पर एडमिशन दिया गया था. सुदीक्षा 20 अगस्त को वापस पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने वाली थीं. 

इसे भी पढ़ें: सांसद साक्षी महाराज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान से आया था फोन कॉल 

सरकारी स्कूल से की पढ़ाई 
गौतमबुद्ध नगर के दादरी तहसील की रहने वाली सुदीक्षा बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं. सुदीक्षा के पिता ढाबा चलाते हैं. सुदीक्षा ने बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल से कक्षा पांच तक पढ़ाई की. प्रवेश परीक्षा के जरिये सुदीक्षा का एडमिशन सिकंदराबाद स्थित विद्याज्ञान स्कूल में हो गया. सुदीक्षा ने कक्षा 12 में बुलंदशहर टॉप किया. उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी कामयाबी पर सम्मानित भी कर चुके थे. 

BSP अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट 
बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा है कि यूपी सरकार को तुरंत दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

 

 

WATCH LIVE TV

Trending news