एसोसिएशन की मानें तो पूरे प्रदेश से सर्राफा एसोसिएशन ने 33 किलो चांदी की ईंटें राम लला मंदिर ट्रस्ट को सौंपी हैं. इनमें बुलंदशहर से पांच किलो 535 ग्राम की चांदी की 31 ईंटों को राम लाल मंदिर ट्रस्ट को दान देने का निर्णय लिया गया था.
Trending Photos
मोहित गोमत/बुलंदशहर: राम मंदिर निर्माण की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं इस ऐतिहासिक निर्माण में अपना अंश देने की कोशिश कर रहे हैं. बुलंदशहर के ऐसे ही कुछ दानदाता श्रदालुओं ने अपनी अपनी तिजोरी का ताला भगवान राम के नाम पर खोला है. यूपी के बुलंदशहर से सर्राफ एसोसिएशन की ओर राम मंदिर निर्माण के लिए करीब पांच किलो वजन की चांदी की ईंटें श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए अयोध्या भेजी गई हैं.
आधारशिला में शामिल होंगी चांदी की ईंटें
एसोसिएशन का दावा है कि इन्हीं चांदी की ईंटों से राम मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी जाएगी. इतना ही नहीं यूपी के हर एक जिले से सर्राफा एसोसिएशन की ओर से चांदी की ईंटें राम लला मंदिर ट्रस्ट को भेंट की जा रही हैं. चांदी की ईंटों को एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने आपसी सहयोग से अयोध्या भेजा है.
एसोसिएशन की मानें तो पूरे प्रदेश से सर्राफा एसोसिएशन ने 33 किलो चांदी की ईंटें राम लला मंदिर ट्रस्ट को सौंपी हैं. इनमें बुलंदशहर से पांच किलो 535 ग्राम की चांदी की 31 ईंटों को राम लाल मंदिर ट्रस्ट को दान देने का निर्णय लिया गया था.
इसे भी पढ़िए: उज्जैन: राम मंदिर भूमि-पूजन के लिए महाकाल से अयोध्या भेजी जाएगी भस्म और मिट्टी
5 अगस्त को रखी जाएगी आधार शिला
5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर निर्माण की आधारशिला अयोध्या में रखेंगे. भूमि पूजन और आधार शिला कार्यक्रम के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी रामनगरी आ रहे हैं. इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
WATCH LIVE TV