प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार 'रात 9 बजे, 9 मिनट' अपील के बाद एक चर्चा ये भी चल पड़ी कि अचानक पूरे देश में करोड़ों लोग अपने घरों की लाइटें बंद करेंगे तो पॉवर ग्रिड पर इसका बुरा असर पड़ेगा. यहां तक कि पॉवर ग्रिड फेल भी हो सकता है.
Trending Photos
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार सुबह 9 बजे एक वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों से अपील की थी कि वे रविवार रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्तियां बुझा दें. उन्होंने देश की जनता से अपील की कि वे अपने घरों के आंगन, छत, देहरी, मेन गेट पर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च, फोल की फ्लैश लाइट ऑन कर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित करें. पीएम ने कहा था कि यह कोरोना महामारी के अंधकार के बीच उम्मीद की किरण का प्रतीक होगा.
We will surely win against COVID-19. Let us further the spirit of oneness in society. #9pm9minute https://t.co/RqMRFjYpJ1
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील के बाद ज्यादातर ने उनसे सहमति जताई लेकिन कुछ लोग ऐसे भी रहे जो आलोचना करने में पीछे नहीं रहे. आलोचना करने वालों ने पीएम की इस अपील को अवैज्ञानिक माना और कोरोना संकट में लोगों से बेकार के काम कराने की तोहमत लगाई. इसके बाद एक चर्चा ये भी चल पड़ी कि अचानक पूरे देश में करोड़ों लोग अपने घरों की लाइटें बंद करेंगे तो पॉवर ग्रिड पर इसका बुरा असर पड़ेगा. यहां तक कि पॉवर ग्रिड फेल भी हो सकता है.
कानपुर के 7 इलाके Covid-19 रेड जोन घोषित, बाहर निकलने पर FIR के साथ 5 लाख का जुर्मानाNational
विद्युत विभाग का कहना है की पीएम के इस अपील के कारण राष्ट्रीय ग्रिड पर असर पड़ना स्वाभाविक है, लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह की परिस्थितियों में ग्रिड को स्थाई रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं मौजूद हैं. इसीलिए इसमें कोई चिंता की बात नहीं है. विद्युत विभाग का कहना है कि उसके पास पॉवर लोड मैनेजमेंट का तरीका है और '9 बजे 9 मिनट' अपील का असर नेशनल पॉवर ग्रिड पर न पड़े इसका पूरा इंतजाम किया गया है.
स्वार्थी @INCIndia के भ्रम में न आएं। ग्रिड मजबूत हैं, जांबाज इंजीनियर तैयार हैं। PM श्री @narendramodi के आह्वान पर कोरोना रूपी अंधकार को दूर भगाएं, रात #9pm9minute के लिए 'आओ मिलकर दिया जलाएं।' @UPGovt @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/chqmldQ66k
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) April 5, 2020
बिजली विभाग का यह भी कहना है की प्रधानमंत्री ने लोगों से केवल घर की बत्तियां बंद करने की अपील की है. घर के अन्य उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज, एयर कंडीशनर इत्यादि चालू रहेंगे. सभी हाउसिंग सोसायटियों, रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस, सरकारी दफ्तरों, पुलिस स्टेशंस, हॉस्पिटल्स और अन्य संस्थानों की बिजली पूरी तरह से बाधित नहीं की जाएगी. स्ट्रीट लाइट्स और हाईमास्ट लैंप्स को चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसलिए विद्युत विभाग का कहना है कि प्रधानमंत्री की अपील का राष्ट्रीय ग्रिड पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
WATCH LIVE TV