ग्रामीणों ने खुद की मेहनत और पैसों से सड़क बनाकर सिस्टम को दिखा दिया आइना, फिर किया जमकर डांस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand770846

ग्रामीणों ने खुद की मेहनत और पैसों से सड़क बनाकर सिस्टम को दिखा दिया आइना, फिर किया जमकर डांस

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और सरकारी विभागों के भरोसे जब तक रहा जा सकता था रह लिया गया, अब खुद ही कदम अठाना होगा

ग्रामीणों ने खुद की मेहनत और पैसों से सड़क बनाकर सिस्टम को दिखा दिया आइना, फिर किया जमकर डांस

पुष्कर चौधरी/चमोली: चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के सतभैया कोट-खुलाई (ग्राम सभा सिनाऊ तल्ला-मल्ला) के ग्रामीणों ने श्रमदान से गांव को जोड़ने वाली करीब 2 किलोमीटर की सड़क खुद ही बनाकर सरकारी सिस्टम का सच से सामना करा दिया है. सिनाऊं तल्ला-मल्ला ग्राम सभा के इस तोक गांव में सभी लोगों की कड़ी मेहनत और इच्छा शक्ति के चलते यह सड़क बन पाई है. जेसीबी की मदद के साथ सभी गांव वालों ने कड़ी मशक्कत कर सड़क को गांव तक पहुंचा दिया. 

लखनऊ की अंडरग्राउंड पार्किंग में 90 लावारिस गाड़ियां मिलने से सनसनी, भेद खुला तो पुलिस भी दंग

सिस्टम के भरोसे बैठना सही नहीं समझा
इमरजेंसी में या गांव में किसी की तबीयत खराब होने पर उनको अस्पताल ले जाना बहुत मुश्किल हो जाता था. सरकार और सरकारी विभागों के भरोसे जब तक रहा जा सकता था रह लिया गया. मगर अब गांव के सभी लोगों ने इस दिशा में खुद ही कदम बढ़ाने का निर्णय लिया. गांव के लोगों के साथ बाहर से आए लोगों ने भी खूब मदद की. सड़क बन कर तैयार होने के बाद गांव वालों ने गाजे-बाजे के साथ नाचकर खुशी का इजहार किया. 

राज्य सरकार से भी किया मदद करने निवेदन 
लेकिन अब ग्रामीणों ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस विकास कार्य में वह ग्रामीणों का साथ दें. जिससे भविष्य में नजदीक के सभी गांव आपस में जुड़ सकें.

WATCH LIVE TV

Trending news