CM योगी ने NOIDA को दी 3000 करोड़ की सौगात, 19 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
Advertisement

CM योगी ने NOIDA को दी 3000 करोड़ की सौगात, 19 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

पूर्ववर्ती सरकारों के मुख्यमंत्रियों में ये भ्रांति थी की नोएडा जाने पर अगली बार सत्ता में वापसी नहीं होती. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस भ्रांति को तोड़ा और अपने तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान वह कई बार गौतमबुद्धनगर आ चुके हैं. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

पवन त्रिपाठी/नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को नोएडा में 2900 करोड़ रुपये की  19 परिजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी गत रविवार शाम को नोएडा पहुंचे थे और पुलिस कमिश्नर कार्यालय का उद्घाटन किया. इससे पहले वह शामली में थे और वहां भी करीब 300 करोड़ रुपये की परिजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया.

CM के साथ मौजूद रहे MP महेश शर्मा और MLA पंकज सिंह
मुख्यमंत्री के साथ मंच पर नोएडा के भाजपा सांसद डॉक्टर मेहश शर्मा और विधायक पंकज सिंह मौजूद रहे. आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकारों में मुख्यमंत्री कभी नोएडा नहीं आए. मायावती और अखिलेश यादव ने गौतमबुद्धनगर में विकास कार्यों का लोकर्पण-शिलान्यास या तो अपने प्रतिनिधियों को भेजकर कराया या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराया. 

योगी ने सत्ता के गलियारों में नोएडा से जुड़ी बड़ी भ्रांति तोड़ी
पूर्ववर्ती सरकारों के मुख्यमंत्रियों में ये भ्रांति थी की नोएडा जाने पर अगली बार सत्ता में वापसी नहीं होती. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस भ्रांति को तोड़ा और अपने तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान वह कई बार गौतमबुद्धनगर आ चुके हैं. इस बार भी उन्होंने शामली के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नोएडा में रात्रि विश्राम किया.

लोकार्पण

1. मल्टी लेवल कार पार्किंग सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन - 580 करोड़

2. सेक्टर 148 GIS पद्दति - 366 करोड़

3. सेक्टर 39 में जिला संयुक्त अस्पताल का निर्माण - 344 करोड़

4. सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन में जीआईएस पद्धति - 98.45 करोड़

5. सेक्टर 5 में भूमिगत पार्किंग का निर्माण - 32.25

6. एक्सप्रेस वे सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए एफओबी का निर्माण - 10.81 करोड़

7. सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन पर 220 केवीए बीटीपीएस नोएडा गाजीपुर लाइन के 220 केवीए उपकेंद्र से लूप इन लूप आउट लाइन का निर्माण - 10 करोड़

8. बीओटी के आधार पर रोड नंबर 6 पर सेक्टर 62 और सेक्टर 63 के बीच एफओबी निर्माण- 5 करोड़

9. बीओटी के आधार पर रोड नंबर 6 पर सेक्टर 71 और सेक्टर 72 के बीच एफओबी निर्माण - 5 करोड़

10. बीओटी के आधार पर सेक्टर 16,15, 28 और सेक्टर 74 के पास चार पिंक शौचालय का निर्माण - 0.76 करोड़

शिलान्यास

1. नोएडा कन्वेंशन और हैबिटेट सेंटर सेक्टर 94- 685 करोड़

2. सेक्टर 168 में 100 एमएलडी क्षमता के एसटीपी- 142 करोड़

3. सेक्टर 123 में 80 एमएलडी क्षमता के एसटीपी- 90 करोड़

4. परथला चौक पर एमपी-3 मार्ग के समानांतर फ्लाईओवर- 90 करोड़

5. आईटीएसएस परियोजना - 88.45 करोड़

6. सेक्टर 151ए में गोल्फ कोर्स का निर्माण- 90 करोड़

7. एक्सप्रेस-वे के नीचे 19.400 किमी पर अंडरपास- 46 करोड़

8. एक्सप्रेस-वे पर 10.300 किमी पर अंडरपास- 44 करोड़

9. 21946 एलईडी लगाए जाने की परियोजना - 8.32 करोड़

Trending news