इस आदेश के तहत हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी और कुशीनगर जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी को अंजाम देते हुए 8 जिलों के पुलिस कप्तानों सहित कुल 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया. इस आदेश के तहत हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी और कुशीनगर जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं. उपरोक्त जिलों में बीते दिनों में अपराध की घटनाएं काफी बढ़ी हैं. पुलिस कप्तानों के तबादले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
भ्रष्ट पुलिसवालों को बख्शने में मूड में नहीं CM योगी, 2 निलंबित अधिकारियों की सम्पत्ति की होगी जांच
सूत्रों की मानें तो शासन स्तर पर जो चर्चा है उसके मुताबिक अभी कई और जिलों के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारियों के तबादले हो सकते हैं. लखनऊ ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी को उन्नाव जिले का नया पुलिस कप्तान (Superintendent of Police) बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक हरदोई अमित कुमार को यूपी-112 एसपी बनाकर लखनऊ भेजा गया है. इसी प्रकार कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को हरदोई उसपी बनाया गया है.
चर्चित पशुधन घोटाले में जांच तेज, सूत्रों के हवाले से खबर- 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
एपसी यातायात मुजफ्फरनगर राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. रायबरेली के पुलिस अधीक्षक स्वपनिल ममगैन को पुलिस उपायुक्त लखनऊ और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार को रायबरेली का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक प्रयागराज गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह को एसपी हमीरपुर, एसएसपी एटीएस लखनऊ विनोद कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक उन्नाव रोहन पी. कनय को सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज बनाया गया है.
करप्ट अफसरों पर वार कर योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, साढ़े 3 साल में 775 पर गिरी गाज
लखनऊ 35वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक रहे केशव कुमार चौधरी को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बनाकर भेजा गया है. इसी प्रकार सिद्धार्थनगर एसपी रहे विजय ढुल को पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी, पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी रहे सतेंद्र कुमार को 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद का सेनानायक और एसपी कुशीनगर रहे विनोद कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है. इ तरह अपराध नियंत्रण में फेल साबित हुए पुलिस कप्तानों को योगी सरकार ने किनारे लगाकर, कई आईपीएस अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
WATCH LIVE TV