भ्रष्ट पुलिसवालों को बख्शने में मूड में नहीं योगी सरकार, 2 निलंबित अधिकारियों की सम्पत्ति की होगी जांच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand745061

भ्रष्ट पुलिसवालों को बख्शने में मूड में नहीं योगी सरकार, 2 निलंबित अधिकारियों की सम्पत्ति की होगी जांच

गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि निलंबित अधिकारियों द्वारा की गई अनियमितताओं में संलिप्त पुलिस कर्मियों की पृथक से जांच कर उन्हें शीघ्र दंडित कराया जाए. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. हाल ही में सस्पेंड किए गए दो पुलिस कप्तानों की सम्पत्तियों की जांच के आदेश दे दिए हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड किए गए प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित और महोबा के SP मणिलाल पाटीदार की सम्पतियों की विजलेंस जांच करेगी.

गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि निलंबित अधिकारियों द्वारा की गई अनियमितताओं में संलिप्त पुलिस कर्मियों की पृथक से जांच कर उन्हें शीघ्र दंडित कराया जाए. शासन द्वारा इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को अपेक्षित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: महोबा SP रहे मणिलाल पाटीदार पर कार्रवाई के बाद अब 4 और पुलिसकर्मी पर गिरी गाज

दोनों पुलिस अधिकारियों पर लगे हैं भ्रष्टाचार का आरोप
बता दें कि योगी सरकार ने हाल ही में दो IPS अफसरों को निलंबत कर दिया है. मंगलवार को प्रयागराज SSP पर गाज गिरने के बाद एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार को सस्पेंड किया गया. उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. मणिलाल पाटीदार पर आरोप है कि उन्होंने गिट्टी परिवहन में लगी गाड़ियों के चलाये जाने के लिए अवैध रूप से धन की मांग की थी. जिसे पूरा न किए जाने पर गाड़ियों के मालिक का उत्पीड़न किया गया. 

वहीं प्रयागराज SSP रहे अभिषेक दीक्षित पर अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था में शिथिलता व भ्रष्टाचार आदि के गंभीर आरोप हैं. गृह विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक दीक्षित द्वारा प्रयागराज SSP के रूप में तैनाती की अवधि में अनियमितताएं बरतने और शासन के निर्देशों का अनुपालन सही ढंग से नहीं किए जाने का आरोप है. उन पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का भी गंभीर आरोप है.

WATCH LIVE TV:

Trending news