उत्तराखंड: CAA विरोध प्रदर्शन को लेकर गरमाई सियासत, नेता प्रतिपक्ष से सीएम ने किया ये सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand629821

उत्तराखंड: CAA विरोध प्रदर्शन को लेकर गरमाई सियासत, नेता प्रतिपक्ष से सीएम ने किया ये सवाल

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इंदिरा हृदयेश पर सवाल करते हुए कहा कि इंदिरा हृदयेश बताएं वो पाकिस्तान की भाषा बोल रही है या हिंदुस्तान की. इस पर इंदिरा हृदयेश ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को करारा जवाब दिया है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  इंदिरा हृदयेश से किया सवाल

हल्द्वानी:  CAA को लेकर हल्द्वानी में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदेश की सियासत पूरी तरह गर्म हो गई है. जिसके चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इंदिरा हृदयेश पर सवाल करते हुए कहा कि इंदिरा हृदयेश बताएं वो पाकिस्तान की भाषा बोल रही है या हिंदुस्तान की. इस पर इंदिरा हृदयेश ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को करारा जवाब दिया है.

इंदिरा हृदयेश ने कहा है उन्हें इस प्रदेश के मुख्यमंत्री से देशभक्ति की भाषा नहीं सीखनी है, उनके पिता खुद देश की आजादी के नायक रहे हैं. गांधी जी की दांडी यात्रा में चोट लगने से उनकी मृत्यु हुई थी. गांधी जी की बायोग्राफी में भी उनके पिता का नाम आया है. मुख्यमंत्री बताएं कि उनके परिवार से किसने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है. नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ ऐसे असंसदीय और अमर्यादित बयान देना बिल्कुल भी सही नहीं है. इंदिरा हृदयेश ने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए बताया कि जिलाधिकारी नैनीताल के मुताबिक सभी प्रदर्शनकारियों से लगातार वार्ता चल रही है, जल्द ही शांतिपूर्ण रूप से इस प्रदर्शन को समाप्त कराया जाएगा.

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जगह-जगह चल रहे विरोधc प्रदर्शन को लेकर कह चुके हैं कि, मुझे फीडबैक मिला है यहां पर जामिया मिलिया से और कश्मीर से कुछ लोग आए हैं और मैं उनको चेताना चाहता हूं कि यह लोग उत्तराखंड में घुसने की कोशिश ना करें, अगर ऐसा किया गया तो इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि इन सब के लिेए अगर सख्त कदम उठाना पड़ा तो सख्त कदम भी उठाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करता है तो वह उसका अधिकार है, लेकिन बाहर के लोग अगर यहां आकर उकसाने का काम करेंगे तो हमें सख्ती दिखानी पड़ेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से देश के अंदर माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. हम उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को ऐसे लोगों पर निगाह रखने और उन पर यथोउचित कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

Trending news