कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड आर्थिक मंदी की चपेट में है. प्रदेश की सभी आर्थिक गतिविधियां बंद पड़ी हैं जिससे उद्योग जगत को खासा नुकसान हो रहा है. इसी बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा करेंगे.
Trending Photos
कपिल पंवार/पौड़ी : कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड आर्थिक मंदी की चपेट में है. प्रदेश की सभी आर्थिक गतिविधियां बंद पड़ी हैं जिससे उद्योग जगत को खासा नुकसान हो रहा है. इसी बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा करेंगे. जिससे प्रदेश की गतिविधियों को फिर से पटरी पर उतारा जा सके.
देश के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं पीएम
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री 27 अप्रैल को सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से इस विषय में बात करने वाले हैं, जिससे केंद्र सरकार आर्थिक मदद कर सके. उन्होंने बताया कि सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से राय-मशविरा करने के बाद प्रधानमंत्री आर्थिक क्षेत्र में कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद प्रदेश भी अपनी आर्थिकी को बढ़ाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगा.
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा पहले ही 1 लाख 75 हजार करोड़ की आर्थिक मदद मिल चुकी है जिसके बाद प्रदेश सरकार ने सभी लोगों के खातों में 1 हजार रुपये पहले ही डाल दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Lockdown का उल्लंघन करना मौलवी को पड़ा भारी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
प्रदेश में सुधरेगी आर्थिक स्थिति
उन्होंने कहा कि प्रदेश को आर्थिक मंदी से उबरने के लिए सभी से राय-मशविरा किया जाएगा. लोगों से पूछा जाएगा कि किस तरह से प्रदेश को फिर से आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही प्रदेश की सभी आर्थिक गतिविधियां सुचारू रूप से चालू कर दी जाएंगी.
watch live tv:
……