Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य में जल्द ही युवा आयोग का गठन होने जा रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आयोग के गठन के लिए बजट की व्यवस्था कर दी गई है, जल्द ही राज्य में युवा आयोग आस्तित्व में आ जाएगा.
स्वरोजगार पर दिया जोर
उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार तक ही सीमित न रहकर अपने साथ अन्य लोगों को रोजगार से जोड़ना होगा. स्वरोजगार के लिए राज्य में पर्याप्त संभावनाएं हैं. उत्पादों का वैल्यू एडिशन एवं प्राकृतिक संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कैसे हो, इस दिशा में और ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए राज्य में पर्याप्त संभावनाएं हैं. ग्रोथ सेंटर आज आजीविका बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं. राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. राज्य सरकार ने एडवेंचर टूरिज्म के लिए एक अलग विंग बनाई है.
स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती पर किया वर्चुअल संवाद
सीएम रावत ने संवाद के दौरान अपने कई अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का युवा कैसे फायदा ले सकते हैं? साथ ही साथ प्रदेश को और तेजी से प्रगति पथ पर ले जाने के लिए क्या प्रयास होने चाहिए.
युवाओं के विचार सरकार के लिए अहम
संवाद के दौरान युवाओं ने सीएम के साथ विचार साझा किए. इस पर मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को संवाद के दौरान युवाओं से मिले सुझावों को संग्रह करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं के अहम विचार सरकार के लिए नीतिगत निर्णय लेने में सहयोगी हो सकते हैं.
WATCH LIVE TV