UP में सख्ती से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से पहले हूटर बजाकर दी जाएगी चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand973227

UP में सख्ती से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से पहले हूटर बजाकर दी जाएगी चेतावनी

बीते 24 घंटो में हुई 2 लाख 16 हजार 629 सैम्पल की टेस्टिंग में 60 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया. जबकि इस दौरान मात्र 19 नए संक्रमित पाए गए हैं जबकि 22 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए.

UP में सख्ती से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से पहले हूटर बजाकर दी जाएगी चेतावनी

लखनऊ: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. ऐसे में राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म कर दिया है, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए नाइट कर्फ्यू जारी रखा है. यह पाबंदी 10.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक जारी रहेगी. वहीं, सरकार ने रात में लगने वाले इस कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के भी आदेश जारी किए हैं. 

टीम-9 की मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस की टीम रात 10 बजे से पहले सड़कों पर हूटर बजाकर जनता को चेताएगी कि कर्फ्यू के समय की शुरुआत हो गई है.

यूपी में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 19 नए मामले
बीते 24 घंटो में हुई 2 लाख 16 हजार 629 सैम्पल की टेस्टिंग में 60 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया. जबकि इस दौरान मात्र 19 नए संक्रमित पाए गए हैं जबकि 22 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए. राहत की बात यह है कि इस दौरान एक भी मरीज की मृत्यु भी नहीं हुई. प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 342 है.  कोविड रिकवरी दर 98.6 है, जबकि बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.01% फीसदी रही. 

प्रदेश में टेस्टिंग का आंकड़ा 7 करोड़ के पार
एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है. प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 12 लाख 89 हजार 637 टेस्ट हो चुके हैं. यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है. 25 अगस्त तक 06 करोड़ 60 लाख 82 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. 05 करोड़ 55 लाख 94 हजार से अधिक लोगों ने टीके की कम से कम एक डोज जरूर ले ली है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news