Trending Photos
रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर में मीरगंज से आंवला की ओर जा रही लौट रही एक वैन को शाहबाद-आंवला रोड पर महुनागर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. रामपुर सड़क हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी आज करेंगे आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास, CM योगी भी रहेंगे मौजूद
सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
रामपुर हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि हादसे पर तुरंत कार्रवाई की जाए और घायलों को राहत और उपचार की व्यवस्था अपनी निगरानी में कराएं. हादसे में मां-बेटी और वैन चालक की मौत हो गई. वैन में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को शाहबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
मीरगंज से बारात वापस जा रही थी आंवला
हादसा जनपद बरेली के तहसील आंवला के मोहल्ला भुर्जी टोला का है. रविवार सुबह को आंवला भुर्जी टोला निवासी दीपक की बारात मीरगंज के नंद गांव गई थी. बारात में शामिल होने के बाद बाराती शाम को वापस लौट रहे थे. बारात लौटकर वापस आंवला जा रही थी.
ये भी पढ़ें- पहले लव कपल को खोजकर पकड़ा, फिर कराई शादी, जानिए- क्यों हो रही बस्ती पुलिस की तारीफ
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन की मौत
रास्ते में रामपुर के शाहबाद से निकलकर थोड़ी दूर शाहबाद आंवला के रास्ते पर अज्ञात वाहन ने गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर मारने के बाद चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया. कार में महिला और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.
घायलों का चल रहा है इलाज
मृतकों में प्रियंका आयु (28 वर्ष) और उनकी बेटी अनन्या आयु 3 साल और आंवला के रहने वाले मेवा लाल (50 साल) शामिल है. घायल होने वालों में सचिन श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, तथा बुलबुल श्रीवास्तव, एवं विजय गंभीर रूप से घायल हैं . घायलों को जिला अस्पताल रामपुर रेफर कर दिया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- फ्रीलांसिग में बनाना चाहते हैं करियर, तो न करें ये गलतियां
ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी नजदीक, नींव खुदाई की तारीख तय करने को कल अहम बैठक
WATCH LIVE TV