UP Budget 2023: यूपी में बेरोजगारी दर छह सालों में एक चौथाई रह गई, बजट पर बोले सीएम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1581970

UP Budget 2023: यूपी में बेरोजगारी दर छह सालों में एक चौथाई रह गई, बजट पर बोले सीएम

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बजट पेश किया है.  इससे पहले कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई.  

UP Budget 2023: यूपी में बेरोजगारी दर छह सालों में एक चौथाई रह गई, बजट पर बोले सीएम

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बजट पेश किया है. इससे पहले कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई.  सीएम योगी ने कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए और प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश अगले 5 वर्षों में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने उसके लिए मील का पत्थर साबित होगा.

 CM योगी की प्रेस वार्ता की मुख्य बातें

देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तरप्रदेश, प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में आगे बढ़ रहा है. बजट हर बार किसी न किसी थीम पर आधारित रहा है. पहला बजट अन्नदाता किसान को समर्पित था,इसी तरह हर बार का बजट अलग अलग थीम पर था.

सीएम योगी ने कहा कि 2021-22 का बजट स्वावलंबन से सशक्तिकरण को समर्पित था. 22 23 का अंत्योदय को,आज का बजट उत्तरप्रदेश के त्वरित सर्वसमावेशी आत्मनिर्भर बजट है. यह बजट उत्तरप्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए होगा,यह बजट 1 ट्रिलियन इकोनॉमी के लिये नींव साबित होगा. उन्होंने कहा कि आज का बजट 6 लाख 90 हजार से ज्यादा का है,16-17 में करीब 3 लाख 40 हजार के आसपास था. 

बजट के दायरे को बढ़ाया गया
पीसी में बजट पर बोलते हुए कहा कि बजट के दायरे को बढ़ाया गया है.2022 के चुनाव में हमने जो लोक संकल्प पत्र में वायदे किये,उनमें से 110 वादों को शामिल किया गया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉंफ्रेस में कहा कि आज का बजट उत्तर प्रदेश के सर्वसमावेशी और समग्र विकास के साथ ही आत्मनिर्भर भारत की तर्ज़ पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की नींव को प्रस्तुत करने वाला बजट है: 

बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है. 2016-17 का बजट 3 लाख 40 हजार करोड़ रुपये का था. पिछले 6 वर्ष में दोगुनी से अधिक की वृद्धि प्रदेश की बजट में हुई है। इस दौरान प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हुई है.

आज के बजट में जो घोषणाएं हुई हैं, उसमें मुख्य रूप से प्रदेश में एक बड़ा भाग पूंजीगत व्यय के लिए है। इसका मतलब प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास पर वो धनराशी खर्च होगी, जो प्रदेश में रोजगार सृजन में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन करने जा रही है.

मील का पत्थर साबित होगा बजट
यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए और प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश अगले 5 वर्षों में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने उसके लिए मील का पत्थर साबित होगा.

आज के बजट में जो घोषणाएं हुई हैं, उसमें मुख्य रूप से प्रदेश में एक बड़ा भाग पूंजीगत व्यय के लिए है। इसका मतलब प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास पर वो धनराशी खर्च होगी, जो प्रदेश में रोजगार सृजन में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन करने जा रही है.

UP Budget 2023: छात्रों को टैबलेट से लेकर युवाओं को नौकरी,यहां पढ़ें रोजगार को लेकर सभी बड़ी घोषणाएं

UP Budget 2023: छात्रों को टैबलेट से लेकर युवाओं को नौकरी,यहां पढ़ें रोजगार को लेकर सभी बड़ी घोषणाएं

 

Trending news