कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना सबसे जरूरी काम: मुख्यमंत्री योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand672891

कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना सबसे जरूरी काम: मुख्यमंत्री योगी

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि टीम 11 के साथ हुई बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना अत्यन्त आवश्यक है. कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में पीपीई किट, एन 95 मास्क दिए जाएं.

कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना सबसे जरूरी काम: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ: कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहे कर्मवीरों के स्वास्थ्य को लेकर योगी सरकार सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना मरीजों के उपचार में लगे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को हर हाल में इन्फेक्शन से बचाने के निर्देश दिए हैं.

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि टीम 11 के साथ हुई बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना अत्यन्त आवश्यक है. कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में पीपीई किट, एन 95 मास्क दिए जाएं.

ये भी पढ़ें: कानपुर में मिले Covid-19 के 13 नए मरीज, शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 167 पहुंचा

सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की ओर से डेडीकेटेड टीमें गठित कर दी गई हैं, जो हर जिले में मेडिकल इंफेक्शन को रोकने के लिए काम कर रही हैं.

अवनीश अवस्थी ने बताया कि  सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि कोविड अस्पतालों में सिर्फ और सिर्फ संक्रमितों का ही इलाज हो. कोरोना से सम्बन्धित और अन्य बायोमेडिकल वेस्ट का सुरक्षित डिस्पोजल सुनिश्चित किया जाए. पूल टेस्टिंग को बढ़ावा और प्लाज्मा थैरेपी पर विचार करने के लिए कहा है. हर जिले में संक्रमण रोकने के लिए टीम बनाने की भी बात कही है. मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व पुलिस महानिदेशक को सभी 19 संवेदनशील जनपदों के नोडल अधिकारियों से फीडबैक लेने और कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: नेपाल में 25 दिनों से फंसे थे सैकड़ों भारतीय, वतन लौटे तो खुशी से चूमी धरती

शेल्टर होम्स की जियो टैगिंग कराने के निर्देश
औद्योगिक इकाइयों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन, होम डिलीवरी को और बेहतर करने के लिए वॉलेंटियर्स की टीम के साथ-साथ शेल्टर होम्स की जियो टैगिंग कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. 30 जून तक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं देने के लिए भी कहा है.

उत्तर प्रदेश में अभी-भी 1525 एक्टिव केस
प्रमुख सचिव स्वास्थ अमित मोहन ने बताया कि 58 जिलों तक फैल चुके कोरोना के अब तक 1843 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 1525 एक्टविट केस हैं, जबकि 289 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अच्छी खबर ये है कि 10 जिलों में अब कोरोना का कोई मरीज नहीं है. हालांकि, प्रदेश में 29 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

Trending news