PM मोदी के जन्मदिन पर दिव्यांगों के बीच पहुंचे CM योगी, कहा- बीते 6 वर्षों में देश की छवि बदली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ``पीएम मोदी के कुशल और दूरगामी सोच वाले नेतृत्व की बदौलत ही देश में छह वर्ष में बड़ा परिवर्तन हुआ है. इस परिवर्तन की धमक विश्व में सुनाई दे रही है. लगभग सभी विकसित देश पीएम मोदी की कार्यशैली के मुरीद भी हो गए हैं.``
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर गुरुवार को गोरखपुर में दिव्यांगों को ट्राईसिकिल, व्हीलचेयर और स्मार्ट फोन के साथ अन्य उपकरणों का वितरण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में छह वर्ष पहले जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली तब माहौल बेहद ही खराब था. देश में अराजकता, अव्यवस्था, अविश्वास और असुरक्षा का वातावरण था. उन्होंने अपनी बेहद कुशल कार्यक्षमता के साथ देश के विकास को पटरी पर ला दिया. अब देश के लोगों को नए विश्वास के साथ ही गौरव की भी अनुभूति होती है. उन्होंने देश को बेहद ही सुदृढ़ व्यवस्था दी है.
PM मोदी के 70वें जन्मदिन पर योगी और त्रिवेंद्र रावत ने दी शुभकामनाएं, बताया कर्मयोगी
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कुशल और दूरगामी सोच वाले नेतृत्व की बदौलत ही देश में छह वर्ष में बड़ा परिवर्तन हुआ है. इस परिवर्तन की धमक विश्व में सुनाई दे रही है. लगभग सभी विकसित देश पीएम मोदी की कार्यशैली के मुरीद भी हो गए हैं. वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के काल में भी मोदी ने देश के हर नागरिक की चिंता की. गरीबों के लिए आर्थिक मदद का बड़ा पैकेज घोषित करने के साथ रोजगार गंवा चुके लोगों के लिए नए अवसर की तलाश की. संकट के समय में हर शख्स के पास तक दवा और इलाज की व्यवस्था पहुंची. उत्तर प्रदेश के नागरिकों की ओर से भी उन्हें बधाई देता हूं. ईश्वर उन्हें शतायु करें. उनकी कीर्ति दुनिया के अंदर इसी तरह से चलती रहे. उनका स्नेह सभी को प्राप्त होता रहे.
बरेली के सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब घर से 9KM के दायरे में मिलेगी पोस्टिंग
सीएम योगी ने इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए पिछले 6 वर्षों में बहुत सारे काम हुए हैं. रेलवे, एयरपोर्ट, हाईवे पर बहुत काम हुआ है. विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय एवं आईआईएम में काफी सुधार हुआ. कश्मीर में धारा 370 खत्म कर भारत को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया है. प्रयागराज का कुम्भ क्या अद्भुत कुम्भ था. यूनेस्को ने उसे मान्यता दी है. जो हमारे साथ दोस्ती करेगा उसके साथ दोस्ती और दुश्मनों जैसा व्यवहार करने वाले को घर में घुसकर किस प्रकार सबक सिखाया जाता है, यह शौर्य और पराक्रम भारत ने पिछले 6 वर्षों में देखा और महसूस किया.
फतेहपुर में खाद की कालाबाजारी, सहकारी संघ ने 6 किसानों को बेच दी एक-एक ट्रक यूरिया
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''शांतिपूर्ण ढंग से फैसला लाकर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता निकाला गया. काशी में नमामि गंगे योजना सबके सामने है. वैश्विक मंच पर योग को विश्व में प्रतिष्ठा दिलाने का कार्य मोदी जी ने किया. गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित करने, गरीब को शौचालय देने की व्यवस्था, हर गरीब के घर पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की कार्रवाई या फिर सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन, गरीब को रसोई गैस कनेक्शन, किसानों को सम्मान निधि के साथ जोड़ने, हर गरीब को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत से जोड़ने जैसे कार्य देश के अंदर समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति के जीवन में व्यापक परिवर्तन के आधार बने हैं.
WATCH LIVE TV