आज पीएम नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीजेपी कार्यकता सेवा सप्ताह मना रहे हैं.
Trending Photos
लखनऊ/देहरादून: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में बीजेपी के कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मना रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी को शुभकामनाएं दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस मौके पर पीएम मोदी को ट्वीट के जरिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ''अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा से आप इसी प्रकार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए माँ भारती को गौरवभूषित करते रहें. दीर्घायुरारोग्यमस्तु। सुयश: भवतु।.''
अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
प्रभु श्री राम की कृपा से आप,इसी प्रकार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए माँ भारती को गौरवभूषित करते रहें।
दीर्घायुरारोग्यमस्तु। सुयश: भवतु। pic.twitter.com/MZoorGxRfk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2020
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ ही देवभूमि के लिए उनकी सरकार के द्वारा मंजूर परियोजनाओं के लिए भी उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ट्वीट किया, ''देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ! माँ भगवती आपको सदैव सफल करें और माँ भारती आपके नेतृत्व में तेज गति से प्रगतिपथ पर आगे बढ़ती रहे.''
सीएम त्रिवेंद्र ने लिखा, ''दुनिया में आज भारत की जो छवि एवं पहचान बनी है उसका पूरा श्रेय आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के करिश्माई व्यक्तित्व को जाता है. मा० प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं. केंद्र सरकार द्वारा लगभग एक लाख करोड़ रूपए की विभिन्न परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत हुई हैं. इनमें बहुत सी योजनाओं पर तेजी से काम भी चल रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, चारधाम सड़क परियोजना ऑल वेदर रोड़, केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण, भारतमाला आदि प्रमुख हैं.''
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ!
माँ भगवती आपको सदैव सफल करें और माँ भारती आपके नेतृत्व में तेज गति से प्रगतिपथ पर आगे बढ़ती रहे pic.twitter.com/TxMXAGbKy7
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 16, 2020
कोविड नियंत्रण के लिए भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए ट्वीट किया, ''कोरोना को नियंत्रित करने के लिए भी मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों द्वारा यथा संभव प्रयास किए जा रहे हैं. अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए मोदी सरकार ने ₹20 लाख करोड़ का आत्मनिर्भर भारत पैकेज दिया है. मा० प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश हित के हर वो काम मुमकिन हुए जो पहले सम्भव नहीं लगते थे. प्रधानमंत्री जी की दृढ़ संकल्प शक्ति का ही परिणाम है कि जम्मू कश्मीर को धारा 370 एवं 35ए से आजादी मिली,जम्मू कश्मीर के लोग देश की मुख्यधारा से जुड़कर विकास की कहानी लिख रहे हैं.''
पुनः से हमारे कर्मयोगी मा० प्रधानमंत्री @narendramodi को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप अपने सभी कार्यों में सफल हों और माँ भारती विश्व पटल पर आपके नेतृत्व में अपना गौरव पुनः अर्जित करे, बाबा केदार से ऐसी कामना और प्रार्थना है ।#HappyBdayNaMo
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 17, 2020
राम मंदिर को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा, ''देश के करोड़ो लोगों की आस्था के अनुरूप अयोध्या में श्री राम के भव्य मन्दिर का शिलान्यास मा० प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया है. मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा देशहित में ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं जिनके बारे में पहले कोई सोच भी नहीं सकता था. पुनः से हमारे कर्मयोगी मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप अपने सभी कार्यों में सफल हों और माँ भारती विश्व पटल पर आपके नेतृत्व में अपना गौरव पुनः अर्जित करे, बाबा केदार से ऐसी कामना और प्रार्थना है.''
WATCH LIVE TV