गोरखपुर के खोआ मंडी से पहुंचे एक फरियादी ने भू-माफिया द्वारा प्रताड़ित करने पर न्याय की गुहार लगाई. सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए.
Trending Photos
गोरखपुर: गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी के तेवर काफी सख्त नजर आए. दरअसल, गोरखपुर के खोआ मंडी से पहुंचे एक फरियादी ने भू-माफिया द्वारा प्रताड़ित करने पर न्याय की गुहार लगाई. सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए.
गुरुवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान पहुंचे पीड़ित ने सीएम योगी को बताया कि उन्होंने 1983 में रजिस्टर्ड बैनामा कराया था लेकिन एक भू- माफिया ने उनकी जमीन जमीन लिखवा ली और मकान ध्वस्त कराकर कब्जा कर लिया.
सीएम योगी के आदेश के बाद 1 घंटे में मिला न्याय
भू-माफिया द्वारा पीड़ित की जमीन पर किए कब्जे से सीएम बेहद नाराज दिखे. उन्होंने अधिकारियों को भू-माफिया का फौरन कब्जा हटवाने के आदेश दिए. सीएम की सख्ती के बाद प्रशासन हरकत में आया. कई प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल खोआ मंडी गली पहुंची और लगभग एक घंटे में ही जेसीबी लगा कर पूरा निर्माण तोड़ दिया गया. 1 घंटे के भीतर पुलिस प्रशासन और राजस्व की टीम ने गोलघर स्थित खोया मंडी में मौके से अतिक्रमण को हटवा दिया.
पीड़ित परिवार ने सीएम के प्रति जताया आभार
सीएम के इस कड़े निर्देश के बाद हुई कार्रवाई से पीड़ित ने सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है. गौरतलब है कि सीएम योगी द्वारा लगातार प्रदेश में भू माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अवैध कब्जे वाली जमीनों को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है.
WATCH LIVE TV