कानपुर में शहीद जवानों को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, आश्रितों को 1-1 करोड़ की मदद का ऐलान
Advertisement

कानपुर में शहीद जवानों को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, आश्रितों को 1-1 करोड़ की मदद का ऐलान

उन्होंने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शहीदों के परिवरों के साथ खड़ी है. शहादत की कोई कीमत नहीं होती, जवानों ने मजबूती से कर्तव्य निभाया. 

कानपुर में शहीद जवानों को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, आश्रितों को 1-1 करोड़ की मदद का ऐलान

कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में शहीद हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि देने खुद कानपुर पहुंचे. यहां सीएम योगी ने शहीदों के आश्रितों को 1-1 करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. उन्होंने कानपुर पुलिस लाइन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शहादत की कोई कीमत नहीं होती. उत्तर प्रदेश सरकार शहीदों के परिवरों के साथ खड़ी है. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और असाधारण पेंशन दी जाएगी.

सीएम योगी शुक्रवार दोपहर बाद कानपुर पहुंचे और सबसे पहले रीजेंसी अस्पताल में भर्ती घायल पुलिस जवानों का हाल चाल जाना. सीएम योगी के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. घायलों से मुलाकात के बाद पुलिस लाइन में मुठभेड़ के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को सीएम योगी ने पुष्पाचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही शोकाकुल परिवारों की हिम्मत बढ़ाई. उन्होंने कहा कि जवानों ने मजबूती से कर्तव्य निभाया. जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, बहादुर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूं.

सीएम योगी ने कहा कि दोषियों को सजा भुगतनी होगी, अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

आपको बता दें कि बीते गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के बिकरू गांव  पहुंची थी. पुलिस टीम पर विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर अंधाधुंध फायरिंग झोंक दी. इस शूटआउट में डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, जबकि अन्य सात पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस पर हमला करने के बाद विकास दुबे और उसके साथी मौके से फरार हो गए.

Trending news