यूपी में सरकारी कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, दिवाली के बाद एक और तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2515285

यूपी में सरकारी कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, दिवाली के बाद एक और तोहफा

Lucknow News: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दिवाली के बाद नवंबर महीने में एक और तोहफा दे दिया है. सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता मिलने का रास्‍ता साफ हो गया है. 

सांकेतिक तस्‍वीर

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश में काम कर रहे राज्‍यकर्मियों के लिए अच्‍छी खबर है. यूपी की योगी सरकार ने पांचवें और छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को बढ़े दर से महंगाई भत्‍ता देने ऐलान कर दिया है. बढ़े दर से महंगाई भत्‍ते का लाभ एक जुलाई से मिलेगा. बढ़े महंगाई भत्‍ते का भुगतान इसी महीने यानी एक नवंबर से खाते में भेजे जाएंगे. वहीं, एक जुलाई से 31 अक्‍टूबर तक के देय की धनराशि कर्मचारियों के पीएफ में जमा किया जाएगा.  

पांचवें और छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को तोहफा 
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक, पांचवे वेतनमान वाले कर्मचारियों को अभी तक 443 फीसदी दर से महंगाई भत्‍ता मिल रहा था. इनमें 12 फीसदी की वृद्धि कर दी गई है. इस हिसाब से अब पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ता 455 फीसदी की दर से दिया जाएगा. वहीं, छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को 239 फीसदी की दर से महंगाई भत्‍ता मिल रहा था. इनमें 7 फीसदी की महंगाई भत्‍ता की वृद्धि कर दी गई है. इस हिसाब से अब इन्‍हें 246 फीसदी की दर से महंगाई भत्‍ता दिया जाएगा. 

तीन फीसदी महंगाई भत्‍ता और बोनस भी 
बता दें कि सीएम योगी ने दिवाली दिवाली पर योगी सरकार ने राज्‍यकर्मियों और पेंशनर्स को तीन फीसदी महंगाई भत्‍ता देने का ऐलान किया था. साथ ही बोनस भी देने को कहा था. हालांकि, दिवाली पर बोनस सभी कर्मचारियों को नहीं मिल पाया था. वहीं, तीन फीसदी महंगाई भत्ते को जुलाई महीने से दिया जाना था. लेकिन राज्‍यकर्मचारियों और पेंशनर्स को सिर्फ वर्तमान महीने का ही भत्‍ता भेज दिया गया था. ऐसे राज्‍यकर्मियों को बाकी महीने का भत्‍ते का इंतजार था. 

दिवाली पर मिले थे तीन बड़े तोहफे 
अब बताया जा रहा है कि इस माह दो महीने का महंगाई भत्ता कर्मचारियों के खाते में भेज दिया जाएगा. इसकी धनराशि सैलरी के हिसाब से खातों में जमा कर दी जाएगी. दिवाली पर सीएम योगी ने उनका लगातार तीन दिन तीन तोहफे दिए थे. पहले दिन दीपावली से पहले वेतन भुगतान का आदेश दिया था. इसके अगले दिन सीएम योगी ने सभी कर्मचारियों को उनका बोनस दीपावली से पहले देने का ऐलान किया था. बोनस नई पेंशन नीति के तहत जो कर्मचारी हैं उनको खाते में 6908 प्राप्त होंगे. वहीं, पुरानी पेंशन वालों का बोनस उनके खाते में 1800 रुपये और बताया उनके जीपीएफ अकाउंट में भेजने को कहा था.

 

यह भी पढ़ें : Dev Deepawali: देश में 15 दिन बाद आज फिर दिवाली, काशी में होगा भव्य नजारा, सीएम योगी भी होंगे शामिल

यह भी पढ़ें : कन्या विवाह पर 20 हजार देगी यूपी सरकार, जानें कौन, कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन

Trending news