दलित उत्पीड़न की दो घटनाओं का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, कठोर कार्रवाई के दिए आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand697814

दलित उत्पीड़न की दो घटनाओं का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, कठोर कार्रवाई के दिए आदेश

सीतापुर और गाजीपुर में दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

 

फाइल फोटो

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलितों के साथ हुई उत्पीड़न की दो घटनाओं का संज्ञान ले लिया है. सीतापुर और गाजीपुर में दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

दरअसल, सीतापुर से समुदाय विशेष के दबंगों द्वारा दलितों को पीटने का मामला सामने आया था. दबंगों ने पीड़ित पक्ष का सिर मूंडवा दिया था. इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी. वहीं, अब सीएम योगी ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है.

उधर, गाजीपुर के गोडसरा गांव में समुदाय विशेष के युवकों पर 4 दलितों को बुरी तरह पीटने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, विवाद उस वक्त हुआ जब बच्चियां एक रास्ते से गुजर रही थी कि तभी ट्रैक्टर से जा रहे समुदाय विशेष के कुछ लड़कों ने आपत्तिजनक गाने बजाए, जिसका विरोध करने पर युवक भड़क गए और दलितों की बस्ती पर धावा बोल दिया. दबंगों ने यहां कई लोगों से मारपीट की. इस पूरे मामले में अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है.

Trending news