कोरोना संक्रमण: ताजनगरी आगरा में इन 22 जगहों पर पूर्ण रूप से आवाजाही रहेगी बंद, पढ़िए पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand665268

कोरोना संक्रमण: ताजनगरी आगरा में इन 22 जगहों पर पूर्ण रूप से आवाजाही रहेगी बंद, पढ़िए पूरी लिस्ट

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस कम्युनिटी स्तर पर न फैले इसके लिए प्रशासन ने राज्य सरकार के आदेश के बाद कुल 22 जगहों की हॉटस्पॉट के तौर पर पहचान की है. इस दौरान लोग घरों से भी बाहर नहीं निकल पाएंगे.

कोरोना संक्रमण: ताजनगरी आगरा में इन 22 जगहों पर पूर्ण रूप से आवाजाही रहेगी बंद, पढ़िए पूरी लिस्ट

आगरा: कोरोना वायरस को कम्युनिटी स्तर पर रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर आगरा के 22 जगहों की हॉटस्पॉट के रूप में पहचान की गई है. इन सभी इलाकों को बुधवार रात 12 बजे से सील कर दिया जाएगा. ऐसे में लोग जरूरत की चीजों के लिए भी बाहर नहीं निकल पाएंगे. हालांकि लोगों को राशन और दवाई जैसी मूलभूत चीजें मिलती रहें इसके लिए प्रशासन होम डिलीवरी की सुविधा मुहैया कराएगा.
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस कम्युनिटी स्तर पर न फैले इसके लिए प्रशासन ने राज्य सरकार के आदेश के बाद कुल 22 जगहों की हॉटस्पॉट के तौर पर पहचान की है. इस दौरान लोग घरों से भी बाहर नहीं निकल पाएंगे.

आगरा के जिन 22 हॉटस्पॉट को प्रशासन द्वारा पहचान की गई है वो इस प्रकार हैं-
- सार्थक हॉस्पिटल, कमला नगर, थाना न्यू आगरा - एमिनेंट अपार्टमेंट, थाना न्यू आगरा - मोहनपुरा (रावली), थाना रकाबगंज -एस आर हॉस्पिटल, नामनेर, थाना रकाबगंज -कृष्णा विहार, जीवनी मंडी, थाना छत्ता -अल्लाह मस्जिद, आजम पाड़ा रामनगर, थाना शाहगंज - रंगरेजान मस्जिद, मंटोला, थाना मंटोला - बिलाल मस्जिद, गांव मगतई, बिचपुरी थाना जगदीशपुरा - मरकज मस्जिद, हींग की मंडी, थाना कोतवाली - बड़ी मस्जिद, तोप खाना, थाना नाई की मंडी - टेंट वाली मस्जिद, वजीरपुरा, थाना हरीपर्वत - मदीना मस्जिद, गढ़ैय्या, थाना ताजगंज - छोटी मस्जिद, साबुन कटरा, SNMC, थाना MM गेट - सीतानगर-रामबाग, एत्माउद्दौला - चर्च गेट, SNMC, थाना MM गेट - किशोरपुरा थाना जगदीशपुरा - चोगरा तेहरा, थाना सैंया - सुभाष नगर, थाना शाहगंज - सुभाश नगर, थाना न्यू आगरा - गांव हसनपुर, थाना खंदौली - थाना कोतवाली - वसन्त विहार, थाना न्यू आगरा.

Trending news