तेज तर्रार कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, डिबेट के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand727664

तेज तर्रार कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, डिबेट के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

टीवी चैनलों पर डिबेट के दौरान प्रभावशाली तरीके से पार्टी का पक्ष रखने वाले राजीव त्यागी सोशल मीडिया पर भी अपने ट्वीट्स के लिए चर्चा में रहते थे.

 

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन.

गाजियाबाद: कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि राजीव त्यागी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

राजीव त्यागी आज शाम 5बजे एक निजी चैनल पर चल रही डिबेट में बैठे हुए थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें आनन-फानन में कौशाम्बी के यशोदा अस्तपाल लाना पड़ा.

कुशल पार्टी प्रवक्ता के निधन पर कांग्रेस ने भी दुखा जाहिर किया. ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ है. वे एक कट्टर कांग्रेसी और एक सच्चे देशभक्त थे. दुःख के इस समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और दोस्तों के साथ हैं.

टीवी चैनलों पर डिबेट के दौरान प्रभावशाली तरीके से पार्टी का पक्ष रखने वाले राजीव त्यागी सोशल मीडिया पर भी अपने ट्वीट्स के लिए चर्चा में रहते थे.

WATCH LIVE TV:

Trending news