वंदे भारत के साथ ही इस रूट पर कल से चलेगी ये अत्याधुनिक और हाई स्पीड ट्रेन
Advertisement

वंदे भारत के साथ ही इस रूट पर कल से चलेगी ये अत्याधुनिक और हाई स्पीड ट्रेन

आईआरसीटीसी को इस ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है. हफ्ते में 6 दिन ये ट्रेन चलेगी. जानकारी के मुताबिक, अगर यह ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपये रिफंड होंगे और 2 घंटे से ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को 250 रिफंड होंगे.

तेजस ट्रेन का ट्रायल रन 20 सितंबर को लखनऊ से गोरखपुर के बीच हुआ था.

लखनऊ: देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस (Tejas Train) शुक्रवार (04 अक्टूबर) लखनऊ (Lucknow) से दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना होगी. जानकारी के मुताबिक, 04 अक्टूबर को ट्रेन सुबह 9.30 बजे लखनऊ के चारबाग स्टेशन से रवाना होगी. अत्याधुनिक सुविधा से लैंस यह ट्रेन 6 घंटे 10 मिनट में यात्रियों को को लखनऊ से दिल्ली पहुंचाएंगी. 

आईआरसीटीसी को इस ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है. हफ्ते में 6 दिन ये ट्रेन चलेगी. जानकारी के मुताबिक, अगर यह ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपये रिफंड होंगे और 2 घंटे से ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को 250 रिफंड होंगे.

वहीं,  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन तेजस ट्रेन यात्रियों को बीमा सुविधा देगा. यात्रियों का 25 लाख रुपये का यात्रा बीमा होगा. ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को आकर्षित और टिकट बुक करने के लिए IRCTC तेजस एक्सप्रेस प्रत्येक यात्रियों को 25 लाख रुपये का यात्रा बीमा मुफ्त में देगा. यात्रा बीमा में यात्रा के दौरान चोरी या डकैती पर सामान पर 1 लाख रुपये का कवर मिलेगा.

लाइव टीवी देखें

आपको बता दें कि आधुनिक सुविधाओं से लैस देश की पहली कॉरपोरेट सेक्टर की तेजस ट्रायल रन 20 सितंबर को लखनऊ (Lucknow) से गोरखपुर (Gorakhpur) के रूट पर हुआ है. अत्याधुनिक रूप से तेजस को तैयार किया गया है. आईआरसीटीसी (IRCTC) के द्वारा देश में पहली बार इस तरह के ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी मिली है. तेजस एक्सप्रेस के संचालन से दीपावली पर लंबी वेटिंग के यात्रियों को राहत मिलेगी. 

Trending news